Latest News
तकनीकी शिक्षा : बीस हजार विद्यार्थियों ने कराए पंजीयन, इनमें 15 हजार 12वीं के आधार पर
भोपाल। मध्यप्रदेश के 124 इंजीनियरिंग कॉलेजों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग की द्वितीय चरण की काउंसलिंग जारी है। इसके लिए अंतिम दिन शनिवार तक लगभग बीस हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए हैं। इसमें करीब 15 हजार विद्यार्थी 12वीं के आधार पर पंजीकृत हुए हैं। जबकि शेष पांच हजार विद्यार्थियों ने जेईई मेंस के आधार पर पंजीयन कराया है। विभाग पंजीकृत बीस हजार विद्यार्थियों रविवार और सोमवार को पंजीयन में सुधार कराएगा। उन्हें 16 जुलाई तक च्वाइस फिलिंग करने का मौका दिया जाएगा। बता दें कि राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों की 61 ब्रांच में 62 हजार 584 सीटें हैं।
17 को आएगी मेरिट, 21 को आवंटन
द्वितीय चरण की काउंसलिंग के तहत तकनीकी शिक्षा विभाग 17 जुलाई को मेरिट जारी करेगा। इसमें कोई आपत्ति नहीं आने की दशा में विभाग 21 जुलाई को आवंटन करेगा। विद्यार्थी 25 जुलाई तक शाम पांच बजे तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे।
प्रथम चरण में करीब 15 हजार प्रवेश
प्रथम चरण में करीब 15 हजार विद्यार्थियों ने कॉलेज में पहुंचकर प्रवेश ले लिया है। अभी भी करीब करीब 47 हजार सीटें रिक्त हैं। विभाग ने प्रथम राउंड में 23 हजार 765 विद्यार्थियों का अलॉटमेंट जारी किया था। इसमें करीब नौ हजार 201 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। विभाग का अलॉटमेंट पसंद नहीं आने पर विद्यार्थियों प्रवेश के स्थान पर अपग्रेडेशन का विकल्प लिया था। इसमें से आठ हजार 883 विद्यार्थियों को आवंटन जारी किया। इसमें करीब तीन हजार विद्यार्थियों को दोबारा अलाटमेंट रास नहीं आया और उन्होंने प्रवेश छोड़कर दूसरे राउंड में प्रवेश लेना उचित समझा है। इससे जेईई मेंस में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या पांच हजार पहुंच गई है।
Advertisement
Related Post