Latest News

मैहर। मैहर जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के नेशनल हाइवे-30 पर तेज रफ्तार तूफान वाहन हाईवे किनारे खड़े कंटेनर के पीछे से जा टकराया। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन अधिक गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। टक्कर आमने-सामने की नहीं थी, बल्कि पीछे से हुई थी, फिर भी टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि तूफान वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव काफी देर तक वाहन में फंसा रहा। हादसा नादन पुलिस स्टेशन इलाके के तिलौरा गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार तूफान वाहन में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के कटनी जिले से प्रयागराज (इलाहाबाद) अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। यात्रा के दौरान तूफान के कंटेनर से अचानक टकरा जाने के कारण यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है
एक मृतक की नहीं हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, यात्रियों को ले जा रही गाड़ी ने ट्रक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मारी, जिससे यात्री गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान एनकेजे (न्यू कटनी जंक्शन) पड़रिया के छोंगा पटेल (60), कटनी के जितेंद्र प्यासी (24) और संतलाल पटेल के रूप में हुई है। वहीं, एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
घायलों की हुई पहचान
घायलों की पहचान जगदीश पटेल, राम सहाय पटेल, राम प्रताप पटेल, मांगी बाई पटेल, श्याम सुंदर पटेल, ओम पटेल, कृष्ण पटेल, सत्यभान पटेल, संत लाल, सत्यम पटेल और मैम पटेल के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत बहुत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। ज्यादातर घायलों को बेहतर इलाज के लिए कटनी रेफर किया गया है।
महिला ने रास्ते में तोड़ा दम
अधिकारी के अनुसार, एक महिला की रास्ते में मौत हो गई, जबकि चैथा यात्री, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, की कटनी में मौत हो गई। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से शुरुआती इलाज के लिए मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को आगे के इलाज के लिए सतना के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Advertisement
