Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

शिवपुरी में 1 सिंगर समेत 4 तीर्थ यात्रियों की मौत : बेकाबू ट्रैवलर बस भिड़ी ट्रक से, 9 घायल, सभी काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे गुजरात

बेकाबू ट्रैवलर बस भिड़ी ट्रक से, 9 घायल, सभी काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे गुजरात
a

admin

Aug 16, 202512:03 PM

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां के सुरवाया थाना क्षेत्र में ट्रक और ट्रैवलर बस की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत में जहां 4 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 9 लोग घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुए लोग गुजरात के रहने वाले हैं। सभी काशी विश्वनाथ के दर्शन वापस लौट रहे थे। हादसा नेशनल नेशनल हाइवे पर सुबह 5.30 बजे के आसपास ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि गुजरात लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर बस अमोला घाटी के पास शिवपुरी-झांसी फोरलेन सड़क के पास पहुंचा थी इसी दौरान वह बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी लेन में जाकर ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषणा था कि एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। 12 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जारी है। इनमें 7 की हालत की गंभीर बताई जा रही है।

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

हादसे में सिंगर हार्दिक दवे (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अस्पताल में उपचार के दौरान राजा ठाकुर (28), अंकित ठाकुर (22) और राजपाल सोलंकी (60) ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, 20 लोगों का म्यूजिशियन ग्रुप काशी विश्वनाथ में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद शुक्रवार शाम को लौट रहा था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है।

हादसे में इनको आई गंभीर चोट

रावल मोहित, आशीष व्यास, मोहलिक, नरेंद्र नायक, चेतन कुमार, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद, अर्जुन, हर्षद गोस्वामी और ट्रैवलर के ड्राइवर घायल हैं। इनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्रुप के सिंगर विपुल ने बताया, हम सभी लोग काशी विश्वनाथ में शिव कथा करने गए थे। वहां से ट्रैवलर में बैठ कर अपने घर गुजरात जा रहे थे। सुबह करीब 5.30 बजे हादसा हुआ, इस दौरान सभी सो रहे थे। इसके बाद क्या हुआ किसी को पता नहीं चला।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder