Latest News

भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल के लिए 20 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद राजधानी में मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन शुरू होने जा रहा है। राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुभाष नगर स्टेशन से मेट्रो में सवार होकर एम्स स्टेशन तक का सफर तय करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विशेष रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही भोपाल के सार्वजनिक परिवहन में एक नए और आधुनिक युग की शुरुआत होगी।
लोकार्पण के बाद भोपाल मेट्रो एम्स से सुभाष नगर के बीच कुल 6.22 किमी के सफर के लिए 21 दिसम्बर से आम नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी। इंदौर मेट्रो की तरह भोपाल मेट्रो में एक दिन भी मुफ्त की सवारी नहीं की जा सकेगी। मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी किराया सूची भी जारी कर दी है। किन्हीं भी दो स्टेशनों तक किराया 20 रुपये, 3 से 5 स्टेशनों के बीच 30 रुपये और 6 स्टेशनों से प्राथमिक कॉरिडोर (एम्स-सुभाष नगर) के बीच के सभी 8 स्टेशनों की यात्रा की जा सकेगी। ब्लू एवं ओरेंज लाइन पूरी होने के बाद 30.8 किमी के पूरे सफर का किराया 70 रुपये तय किया गया है।
सुबह 9 से शाम 7 बजे तक चलेगी मेट्रो
मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एस.कृष्ण चैतन्य ने बताया कि भोपाल में कुल ओरेंज एवं ब्लूलाइन में कुल 30.8 किमी दूरी में काम चल रहा है। एम्स से सुभाष नगर तक कुल 7.4 किमी में पूरे हो चुके मार्ग पर मेट्रो प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 7 बजे तक चलेगी। एम्स से सुभाष नगर तक 9 और सुभाष नगर से एम्स के बीच कुल 8 फेरे लगेंगे। टिकट अभी ऑनलाइन बुक नहीं हो सकेंगे। स्टेशनों पर भौतिक रूप से लिए जा सकेंगे।
ग्वालियर की बिजली से चलेगी मेट्रो
चेतन्य ने बताया कि मेट्रो संचालन के लिए बिजली की उपलब्धता मप्र से ही होगी। इसके लिए मप्र विद्युत वितरण कंपनी, ग्वालियर से एमओयू हुआ है। भोपाल मेट्रो संचालन के लिए कंपनी से 4 मेगावॉट बिजली उपलब्ध कराएगी। प्रबंध निदेशक चैतन्य ने बताया कि प्रथम चरण के 6.22 किमी में मेट्रो संचालन के लिए जुलाई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य मिला था। हालांकि काम इस अंतिम लक्ष्य से भी 6 महीने पीछे है।
डीपीआर में अब बना रहे पार्किंग
प्रबंध निदेशक चैतन्य ने कहा कि मेट्रो परियोजना के डीपीआर में मेट्रो स्टेशनों पर वाहन पार्किंग का प्रावधान नहीं था। हालांकि अभी 8 में से छह स्टेशनों पर पार्किंग बनाई जा रही है। इन पार्किंग में 15-20 चार पहिया एवं 50-75 दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
Advertisement
