Latest News
झारखंड में हादसाः : साहिबगंज में गंगा में पलटी नाव, चार युवक डूबे, 27 ने ऐसे बचाई जान, गांव में पसरा मातम
साहिबगंज। झारखंड में बडा हादसा हो गया है। यहां के साहिबगंज जिले के गदाई दियारा इलाके में शनिवार सुबह एक नाव गंगा नदी में पलट गई। नाव में 31 लोगों सवार थे। इस हादसे में चार युवक नदी में डूब गए। जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन युवक अब भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं। वहीं प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है।
यह घटना गंगा नदी थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे घटी, जब लोग नाव के सहारे गंगा पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार कुल 31 लोगों में से 28 किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि चार युवक गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय युवकों ने नदी में डुबकी लगाकर काहा हांसदा नामक युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके साथ गए कृष्णा, जमाई और एक अन्य युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। ये चारों युवक आदिवासी समुदाय से हैं।
तीनों युवकों को तलाश रही गोताखोरों की टीम
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। जो लोग तैर सकते थे, वे किसी तरह किनारे तक पहुंच गए, लेकिन चार युवक गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से एक शव निकाला गया है। बाकी तीन की तलाश जारी है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कराया। गोताखोरों की टीम नदी में लापता युवकों की तलाश कर रही है।
चूहे पकड़ने निकले थे युवक
ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी युवक रांगा थाना क्षेत्र से सुबह-सुबह चूहे पकड़ने के उद्देश्य से निकले थे। बारिश के मौसम में जब बिलों में पानी भर जाता है तो चूहे बाहर निकलते हैं और इसी मौके पर गांव के 17 युवक गंगा पार दियारा इलाके में पहुंचे थे। सुबह वे महाराजपुर घाट से नाव में सवार हुए और दियारा क्षेत्र पहुंचे, लेकिन लौटते समय नाव में आसपास के अन्य ग्रामीण भी सवार हो गए, जिससे नाव में कुल 31 लोग चढ़ गए। क्षमता से अधिक भार और गंगा के तेज बहाव के कारण नाव असंतुलित होकर बीच नदी में पलट गई।
Advertisement
Related Post