Latest News
महामहिम ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को दी हरी झंडी : अब गृह मंत्रालय जारी करेगा नोटिफिकेशन, पीएम ने की उत्तम स्वास्थ्य की कामना
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार की देर शाम अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन ही उनका इस्तीफा राजनीतिक दलों के लिए चैंकाने वाला रहा है। हालांकि उन्होंने में इस्तीफे में स्वास्थ्य का हवाला दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। आगे की कार्यवाही के लिए राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को उनका इस्तीफा भेज दिया गया है। गृह मंत्रालय इस पर कभी भी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर धनखड़ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने लिखा, जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए लिया है. 74 वर्षीय धनखड़ 2022 से उपराष्ट्रपति पद संभाल रहे थे।
मानसून सत्र के पहले दिन चैंकाने वाला था इस्तीफा
संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन ही उनका इस्तीफा काफी चैंकाने वाला है। दिन में वह राज्यसभा में मौजूद थे, जहां नेता सदन जेपी नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर तीखी बहस हुई थी। इस दौरान उपराष्ट्रपति को यह कहते सुना गया था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि मुद्दे को लेकर तमाम पहलुओं पर चर्चा हो। यही नहीं सुबह उन्होंने विपक्ष को संसद को संवाद एवं चर्चा का सकारात्मक मंच बनाने की नसीहत दी और दोपहर बाद जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार करते हुए पूरी प्रक्रिया को स्पष्ट किया। जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ पेश महाभियोग के नोटिस में एक सांसद के दोहरे दस्तखत पर जांच बैठाने की भी घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री, कैबिनेट सदस्यों और सांसदों का आभार जताया
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने लिखा कि चिकित्सकों की सलाह और स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देते हुए मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के तहत तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं। धनखड़ (74) ने अगस्त, 2022 में पद संभाला था। पेशे से वकील धनखड़ उपराष्ट्रपति चुने जाने से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। धनखड़ ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट के सदस्यों के अलावा सभी सांसदों का भी आभार जताया।
उन्होंने लिखा, मेरे कार्यकाल के दौरान महामहिम राष्ट्रपति से मिले सहयोग और शानदार कामकाजी संबंधों के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं प्रधानमंत्री और उनके पूरे मंत्रिमंडल के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री से मिला सहयोग व समर्थन अमूल्य था। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। संसद के सभी सदस्यों से मुझे जो गर्मजोशी, भरोसा और स्नेह मिला उसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा और यह मेरी यादों में रहेगा।
Advertisement
Related Post