Latest News
आपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा के चरणों में समर्पित : काशी में बोले पीएम मोदी, PMKY को लेकर बरसे कांग्रेस-सपा पर
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी ने सेवापुरी के गांव बनौली आयोजित कार्यक्रम से 2183.45 करोड़ की सौगात दी। उन्होंने 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने देश के 10 करोड किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 2 हजार करोड रुपए अंतरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने काशी से अपने जुड़ाव का जिक्र किया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ का आभार जताया।
पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत काशी के हर परिवार को प्रणाम कर की। नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव के साथ संबोधन की शुरुआत की। भोजपुरी में कहा- सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिलय का अवसर मिलल हय। हम काशी के हर परिवार जन के प्रणाम करत हईं।
पहलगाम हमले का पीएम ने किया जिक्र
पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, काशी के मेरे मालिक जनता-जनार्दन, सावन का महीना हो, काशी हो, देशभर के किसानों से जुड़ना हो इससे बड़ा मौका क्या हो सकता है। आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की कितनी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनके परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, बेटियों वेदना मेरा हृदय बहुत तकलीफ से गुजरा। तब मैं, बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत दे।
महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ बेटियों के सिंदूर का बदला
उन्होंने आगे कहा, मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ है। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, साथियों इन दिनों जब काशी में गंगा जल लेकर जाते हुए शिव भक्तों की तस्वीरें देखने का अवसर मिल रहा है और खास कर जब हमारे यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते हैं तो वो बहुत ही मनोरम दृश्य होता है। इस बारे में जब काशी से धन जाता है तो वो अपने आप में प्रसाद बन जाता है. 21 हजार करोड़ रुपये किसाने के खाते में जमा कर दिए हैं।
बीजेपी ने जो कहा वो किया: मोदी
पीएम ने कहा कि पहले के सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल थी, लेकिन बीजेपी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती हैं। आज पीएम किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन गई है। उन्होंने कहा कि यूपी के सैकड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। पीएम मोदली ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करते हुए पहले की सरकारों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा का पूरा होना भी मुश्किल होता था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। श्पीएम-किसान सम्मान निधिश् हमारी सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है।
विकास विरोधी अफवाह फैला रहा था विपक्ष
पीएम मोदी ने कहा कि जब 2019 में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई, तब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल अफवाहें फैला रहे थे। उन्होंने कहा, यह दल लोगों को गुमराह कर रहे थे और किसानों को उलझन में डाल रहे थे। कोई कहता था कि यह (पीएम मोदी) भले योजना लाए, लेकिन जैसे ही 2019 का चुनाव जाएगा, यह सब बंद हो जाएगा। यही नहीं, पीएम मोदी ने जो पैसा जमा किया है, वह भी वापस निकाल लेंगे।ष्
झूठी सच्चाई लेकर ही रहे गर्त में डूबे विरोधी
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, यही देश का दुर्भाग्य है कि गर्त में डूबे विरोधी मानसिकता वाले लोग ऐसी झूठी सच्चाई को लेकर जी रहे हैं। यह सिर्फ किसानों और देश के लोगों से झूठ बोल सकते हैं। क्या इतने सालों में एक भी किसान सम्मान निधि की किस्त बंद हुई? आज तक किसान सम्मान निधि की किस्त बिना ब्रेक जारी है और पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही किसानों को 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा भेजे गए हैं।
फसल योजना का भी दिया उदाहरण
प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना का भी उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बीमा के माध्यम से अब तक पौने 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का क्लेम किसानों को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर सरकार का जोर है। हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं। हमारा लक्ष्य देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। इसी बीच, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी वाले आंकड़ा सुनकर ही साइकिल लेकर भाग जाएंगे।
Advertisement
Related Post