Latest News
वीर सावरकर विवादित बयान मामला : राहुल को मिली फौरी राहत, सुप्रीम कोर्ट में अब 4 हफ्ते बाद होगी सुनवाई
नई दिल्ली। वीर सावरकर पर दिए आपत्तिजनक बयान मामले में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को थोडी राहत मिल गई है। दरअसल मामले में आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी और तब तक सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश बरकरार रहेगा।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अकोला की एक रैली में सावरकर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने मीडिया के सामने एक चिट्ठी दिखाते हुए कहा था कि यह चिट्ठी सावरकर ने अंग्रेजों को लिखी थी। इसमें उन्होंने खुद को अंग्रेजों का नौकर बने रहने की बात कही थी। साथ ही डरकर माफी भी मांगी थी। यही नहीं राहुल ने सावरकर पर अंग्रेजों से पेंशन लेने का भी आरोप लगाया था। वकील नृपेंद्र पांडे ने इसको लेकर अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायकर्ता वकील को जवाब दाखिल करने मिला दो हफ्ते का समय
अब सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ता वकील नृपेंद्र पांडे को जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट को बताया है कि उसने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने लखनऊ की निचली अदालत द्वारा जारी समन पर अंतरिम रोक लगाई थी, लेकिन राहुल गांधी के बयान को लेकर कड़ी फटकार भी लगाई थी। कोर्ट ने चेतावनी दी थी कि अगर राहुल गांधी भविष्य में इस तरह के अपमानजनक बयान देंगे, तो वह स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू करेगा।
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
इससे पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के बयान जानबूझकर नफरत फैलाने के इरादे से दिए गए थे, जो अपराध की श्रेणी में आते हैं। सरकार ने शिकायतकर्ता नृपेंद्र पांडे के तर्क का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी के कार्य समाज में नफरत और दुश्मनी फैलाने के इरादे से किए गए थे।
Advertisement
Related Post