Latest News
भारत की इकोनामी चली जाएगी गर्त में : ट्रंप के बयान से राहुल ने मिलाया सुर, भाजपा ने किया पलटवार, पूछा- विदेशी दुष्प्रचार को क्यों दोहराते हैं वह
नयी दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके बाद कुछ घंटों बाद उन्होंने भारत और रूस के बीच दोस्ताना संबंधों को लेकर दोनों देशों पर निशाना साधा और कहा कि नयी दिल्ली और मॉस्को मिलकर अपनी बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं को गर्त में ले जा सकते हैं। ट्रंप के इस बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुर से सुर मिलाया, जिस पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। पार्टी ने राहुल से सवाल किया कि वह देश के हितों को कमजोर करने वाले विदेशी दुष्प्रचार को क्यों दोहराते हैं।
भाजपा के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, राहुल गांधी ‘डेड इकोनॉमी’ वाला कटाक्ष दोहराकर और निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। यह भारतीय जनता की आकांक्षाओं, उपलब्धियों और कल्याण का शर्मनाक तिरस्कार है। उन्होंने लिखा, लेकिन ईमानदारी से कहें, तो यहां वास्तव में केवल एक ही चीज ‘डेड’ है और वह है राहुल गांधी की राजनीतिक विश्वसनीयता और विरासत।
यह एक उभरता हुआ, लचीला भारत
मालवीय ने विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि दर्शाने वाले आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, यह ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ नहीं है। यह एक उभरता हुआ, लचीला भारत है। उन्होंने दावा किया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक ने देश के लिए अपने विकास अनुमानों को संशोधित किया है। मालवीय ने कहा कि भारत के आर्थिक उत्थान को कमतर आंकने की राहुल की लगातार जारी कोशिशें सिर्फ राजनीतिक प्रहार भर नहीं हैं, बल्कि ये बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत कर रहे 140 करोड़ भारतीयों का सीधा अपमान हैं।
देश विरोधी बयान देना राहुल की बना मानसिकता: अनुराग
उन्होंने सवाल किया, राहुल गांधी असल में किसकी तरफ से बोल रहे हैं? वह भारत के हितों को कमजोर करने वाले विदेशी दुष्प्रचार को क्यों दोहराते हैं? मालवीय ने कहा, यह नेहरू-गांधी परिवार की गहराई से समाई हुई हीन भावना को त्यागने का समय है, जिसने भारत को दशकों तक निम्न महत्वाकांक्षा और विदेशी तुष्टीकरण की जंजीरों में जकड़े रखा है। उन्होंने कहा, अब और नहीं। ‘न्यू इंडिया’ खुद पर भरोसा करता है---भले ही राहुल गांधी कभी न करें। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत विरोधी बयान देना राहुल की मानसिकता बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया, दुनिया में जब भी कोई भारत विरोधी बयान देता है, तो वह (राहुल) उसे लपक लेते हैं।
यह बोले थे राहुल
बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को सही ठहराते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ (बर्बाद अर्थव्यवस्था) है तथा प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों पर होगा और प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कहेंगे।
Advertisement
Related Post