Latest News
भारत एक डेड इकोनॉमी राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार : रिजिजू बोले- बार-बार देश विरोधी बयान देना सही नहीं
नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था गर्त में चल जाएगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान का कांग्रसे नेता राहुल गांधी ने समर्थन किया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ (बर्बाद अर्थव्यवस्था) है तथा प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया। राहुल के इस दावे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी के बयानों को भारत विरोधी बताते हुए कहा कि वह बार-बार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं, जो सही नहीं है।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही के पहले दिन से विपक्ष ने हंगामा करने का काम किया। विपक्ष की मांग पर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की गई और सभी दलों ने इसमें हिस्सा भी लिया। जब एक विषय पर चर्चा खत्म हो जाती है तो अलग-अलग दलों की ओर से नोटिस दिए जाते हैं, लेकिन बहस शुरू होते ही वे वेल में आ जाते हैं। विपक्ष सदन को चलने नहीं देता और फिर आरोप लगाता है कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा। मैं इस झूठे आरोप की निंदा करता हूं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा।
राहुल कोई बच्चे नहीं
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी बार-बार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं, जो सही नहीं है। यहां तक कि कई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी इसकी निंदा की है। कोई भी भारत की अर्थव्यवस्था और छवि के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता। राहुल गांधी कोई बच्चे नहीं हैं, यह हर भारतीय का कर्तव्य है, और विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें समझना चाहिए कि देश विरोधी बयान देना और संसद को बाधित करना सही नहीं है।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से चल रही सरकार
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद की कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ष्दोनों सदनों को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मैंने पहले भी कहा है कि इसका सबसे बड़ा नुकसान विपक्षी दलों के सदस्यों को उठाना पड़ रहा है। सरकार काम कर रही है, जनता के आशीर्वाद से, और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार मजबूती से चल रही है। मगर, संसद नहीं चलने से सबसे ज्यादा नुकसान विपक्षी सांसदों को हो रहा है। वे लोगों की आवाज और सवाल नहीं उठा पा रहे हैं।
मुद्दों पर चर्चा नहीं करते विपक्षी सांसद
उन्होंने आगे कहा, संसद न चलने से विपक्षी नेताओं के मुद्दे नहीं उठाए जा रहे, जिन नियमों के तहत मुद्दों पर चर्चा की अनुमति है, वे उन मुद्दों पर चर्चा नहीं करते। एसआईआर पर बहस की विपक्ष की मांग पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार नियमों के अनुसार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। एसआईआर पर चर्चा नहीं हो सकती, क्योंकि यह एक संवैधानिक संस्था द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया है और यह पहली बार नहीं हो रहा है।
Advertisement
Related Post