Latest News
पाकिस्तान की भाषा न बोले विपक्ष : आपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले रिजिजू ने किया आगाह, आतंक के आका को भी दी नसीहत
नई दिल्ली। दो दिन का अवकाश खत्म होने के बाद आज से लोकसभा और राज्यसभा का कामकाज फिर से शुरू हो गया है। लोकसभा में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले और आॅपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की मैराथन चर्चा होगी। चर्चा की शुरुआत 12 बजे से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इससे पहले चर्चा को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू जहां विपक्ष में लोकसभा में चर्चा के दौरान पड़ोसी देश की भाषा न बोलने का आगाह किया है; वहीं पाकिस्तान पर भी जोरदार निशाना साधा है।
किरेन रिजिजू ने “ऑपरेशन सिंदूर पर आज से चर्चा शुरू...जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा!” केंद्रीय मंत्री ने आगे पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, “जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा।”
पाकिस्तान की भाषा न बोले विपक्ष
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर को लेकर होने वाली चर्चा पर विपक्ष को आगाह करते हुए कहा कि मैं विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस से अनुरोध करता हूं कि वे भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला कुछ भी न करें और पाकिस्तान की भाषा न बोलें। हमें सावधान रहना होगा... हमें भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा बनाए रखनी होगी। कांग्रेस और विपक्ष को ऐसा कुछ भी नहीं बोलना चाहिए जिससे राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचे। वे भारत के खिलाफ जो कुछ भी बोलते हैं, उसका इस्तेमाल पाकिस्तानियों और भारत के बाहरी दुश्मनों द्वारा किया जाता है।
चर्चा की शुरुआत करेंगे राजनाथ सिंह
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। यह 16 घंटे की महत्वपूर्ण बहस होगी, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे। वे पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के व्यापक प्रभावों पर सरकार का पक्ष रखेंगे। अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे सहित भाजपा के प्रमुख सांसद भी इस बहस में हिस्सा लेंगे। टीडीपी सांसद लावू श्रीकृष्ण देवरायलू और जीएम हरीश बालायोगी भी चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं। पार्टी को बोलने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया है।
विपक्ष की ओर से राहुल-गोगोई रखेंगे अपनी बात
वहीं, विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, और मनीष तिवारी अपनी बात रखेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी की सुप्रिया सुले, और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी बोलने वालों में शामिल होंगे। ऑपरेशन सिंदूर पर बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल हुए एनडीए के नेता भी बहस में हिस्सा ले सकते हैं। इन प्रतिनिधिमंडलों ने अलग-अलग देशों की यात्रा की थी।
कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
कांग्रेस पार्टी ने एक व्हिप जारी कर अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही, क्योंकि विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) और अन्य मुद्दों पर कार्यवाही बाधित की। इसके बाद, 25 जुलाई को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया था कि विपक्ष ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा शुरू करने के लिए सहमति जताई है, जो सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में होगी।
Advertisement
Related Post