Latest News
उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान : 9 सितंबर को वोटिंग, उसी दिन आएंगे नतीजे, नामांकन की अंतिम डेट रहेगी 21 अगस्त
नई दिल्ली। देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम आज शुक्रवार को चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को कराया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना 7 अगस्त को जारी होगी, जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त होगी। नतीजे की भी घोषणा 9 सितंबर को ही कर दी जाएगी।
इससे पहले चुनाव आयोग ने बताया था कि उसने उप राष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। इन सदस्यों को एक सतत क्रम में सूचीबद्ध किया गया है। सभी सदस्यों को वर्णमाला क्रम में उनके संबंधित सदनों के राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के आधार पर व्यवस्थित किया गया है। बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से उपराष्ट्रपति का पद खाली है। धनखड़ ने कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद से भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। हाल ही में आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की थी।
... निर्विरोध चुना जाएगा सत्ताधारी दल का उम्मीदवार
उल्लेखनीय है कि यदि विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जाता है, तो सत्ताधारी गठबंधन के उम्मीदवार का निर्विरोध चुना जाना तय माना जाएगा। हालांकि, उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान गुप्त होता है, जिससे क्रॉस वोटिंग की संभावना बनी रहती है। ऐसे में राजनीतिक समीकरणों पर सभी की नजरें टिकी हैं। इसके साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची तैयार कर ली है।
ईसीआई के मुताबिक, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 40 के अनुपालन में, आयोग ने निर्वाचक मंडल की सूची तैयार की है, जिसमें सभी सदस्यों के नवीनतम पते भी शामिल हैं। यह सूची राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के आधार पर वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग में सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह ने बताया कि यह सूची अधिसूचना की तारीख से भारत निर्वाचन आयोग में स्थापित एक काउंटर पर खरीद के लिए उपलब्ध होगी।
Advertisement
Related Post