Latest News
सपा सुप्रीमो की सुरक्षा में चूकः : आजमगढ़ में सुरक्षा घेरा तोड़ अखिलेश के मंच पर चढा युवक, पुलिस ने दबोचा
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक की बडी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल आजमगढ के अनवरगंज पहुंचे। जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह कार्यक्रम के दौरान एक युवक सुरक्षा घेरा तोडकर मंच की ओर जाने की कोशिश। हालांकि पुलिस ने उसे आनन-फानन पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव आजमगढ़ में पार्टी दफ्तर के उद्घाटन के लिए गए थे, लेकिन अखिलेश यादव के यहां पहुंचने से पहले ही एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर जाने की कोशिश की. यानी जिस समय यह घटना हुई, उस समय अखिलेश वहां पर मौजूद नहीं थे। अखिलेश यादव की सिक्योरिटी की कड़ी मशक्कत के पांच मिनट बाद ही युवक को उस एरिया से बाहर लाया गया। समाजवादी पार्टी के लोगों का कहना है कि ये क्या अच्छे कार्यक्रम को खराब करने की प्रशासन की साजिश है।
सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि अखिलेश यादव के जिले का न होने को लेकर बार-बार सवाल खड़े किए जाते थे। इसे देखते हुए अखिलेश यादव ने अनवरगंज में आवास और कार्यालय का निर्माण कराने के लिए जमीन खरीदी थी। वर्तमान में आवास का निर्माण पूरा हो चुका है। सपा कार्यालय का निर्माण होना है। इसका उद्घाटन करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव का आगमन हुआ।
Advertisement
Related Post