Download App

Latest News

ग्रीनलैंड पर पीछे हटने का सवाल नहीं : ट्रंप ने यूरोपीय देशों को दिया सख्त संदेश, अमेरिका को बताया दुनिया को ताकतवर देश भीसिनेमा जगत के लिए यादगार दिन है 20 जनवरी : सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को आज के ही दिन नवाजा गया था दादा साहब फाल्के अवार्ड से सुबह के नाश्ते से बनती है पूरे दिन की एनर्जी : इन चीजों से दें शरीर को भरपूर ताकत शादी के 10 साल और यह सफर अभी भी जारी है : असिन ने दिखाई एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक

ग्रीनलैंड पर पीछे हटने का सवाल नहीं : ट्रंप ने यूरोपीय देशों को दिया सख्त संदेश, अमेरिका को बताया दुनिया को ताकतवर देश भी

ट्रंप ने यूरोपीय देशों को दिया सख्त संदेश, अमेरिका को बताया दुनिया को ताकतवर देश भी
a

admin

Jan 20, 202603:07 PM

वाशिंगटन। यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को किसी भी कीमत पर छोड़ने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई सोशल मीडिया पोस्ट में यूरोपीय देशों को निशाने पर लेते हुए साफ किया है कि ताकत के जरिए ही शांति कायम रखी जा सकती है।

ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड राष्ट्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। ट्रंप ने अमेरिका को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बताया। उन्होंने कहा कि ताकत के जरिए ही दुनिया में शांति कायम की जा सकती है और यह क्षमता सिर्फ अमेरिका के पास है।

ट्रंप ने लिखा, मेरी नाटो के सेक्रेटरी जनरल मार्क रुट्टे के साथ ग्रीनलैंड के बारे में बहुत अच्छी टेलीफोन पर बात हुई। मैं स्विट्जरलैंड के दावोस में अलग-अलग पार्टियों की मीटिंग के लिए सहमत हो गया। जैसा कि मैंने सभी को बहुत साफ-साफ बताया, ग्रीनलैंड नेशनल और वर्ल्ड सिक्योरिटी के लिए बहुत जरूरी है। अब पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं हैकृइस पर सब सहमत हैं! यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका दुनिया में अब तक का सबसे शक्तिशाली देश है। इसका एक बड़ा कारण मेरे पहले कार्यकाल के दौरान हमारी मिलिट्री का फिर से निर्माण करना है, और यह निर्माण और भी तेज गति से जारी है। हम एकमात्र ऐसी शक्ति हैं जो पूरी दुनिया में शांति सुनिश्चित कर सकते हैं... और यह बहुत ही आसानी से ताकत के जरिए किया जाता है!

कुछ देर बाद ही उन्होंने एक चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर दिया, जिसमें रुट्टे अमेरिका के सीरिया और गाजा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। वह कह रहे हैं, ष्आपने सीरिया में जो किया वह अविश्वसनीय है। मैं दावोस में मीडिया के जरिए गाजा और यूक्रेन में आपके काम को हाइलाइट कराऊंगा। मैं ग्रीनलैंड पर आगे बढ़ने का रास्ता खोजने के लिए प्रतिबद्ध हूं। आपसे मिलने को उत्सुक हूं।

इसके साथ ही उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के टेक्स्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसमें मैक्रों ने सीरिया और ईरान को लेकर की गई अमेरिकी कोशिशों को सराहते हुए ग्रीनलैंड पर मिलकर बात करने की बात कही है। इसमें ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने लिखा है, ष्हम सीरिया पर पूरी तरह सहमत हैं, हम ईरान पर बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप ग्रीनलैंड पर क्या कर रहे हैं?

इसके बाद इस चैट में मैक्रों 2 प्रस्ताव रखते हैं। आगे लिखते हैं, आइए कुछ बेहतरीन काम करने की कोशिश करें 1) मैं गुरुवार दोपहर को पेरिस में दावोस के बाद जी7 की मीटिंग रख सकता हूं। मैं यूक्रेनियन, डेनिश, सीरियाई और रूसियों को भी बातचीत के लिए राजी कर सकता हूं। 2) आपके अमेरिका वापस जाने से पहले गुरुवार को पेरिस में साथ में डिनर करते हैं।

मैक्रों के करीबी सूत्र के हवाले से रॉयटर्स ने दावा किया है कि इमैनुएल मैक्रों का टेक्स्ट मैसेज, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट के तौर पर शेयर किया था, वह असली था। सूत्र ने कहा, यह दिखाता है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति सार्वजनिक और निजी तौर पर एक ही बात कहते हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
ग्रीनलैंड पर पीछे हटने का सवाल नहीं : ट्रंप ने यूरोपीय देशों को दिया सख्त संदेश, अमेरिका को बताया दुनिया को ताकतवर देश भी