Latest News
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी फरियादें : नन्हीं मायरा को एडमिशन कराने का दिया भरोसा
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने सोमवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी। जनता दर्शन कार्यक्रम सीएम हाउस में आयोजित किया गया। सीएम योगी ने प्रदेशभर से आए 50 से अधिक लोगों न केवल फरियाद सुनी, बल्कि समस्याओं का समाधान कराने के लिए जिम्मेदार अफसरों को तुरंत एक्शन लेने का फरमान सुनाया। योगी ने कहा कि समस्याओं का निराकरण करना और खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।
जनता दर्शन के दौरान कानपुर की मासूम मायरा अपनी मां के साथ मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंची। मां ने बच्ची के स्कूल में प्रवेश की फरियाद रखी। जनता दर्शन में आते ही सीएम ने मायरा की मां से पूछा कि कहां से आए हैं, कहां एडमिशन कराना है। जिसका उन्होंने उत्तर दिया। इसके बाद मायरा से मुखातिब मुख्यमंत्री ने पूछा कि स्कूल जाओगी, किस क्लास में पढ़ोगी, अभी तक तो स्कूल गई नहीं है, क्या बनोगी? मायरा ने तपाक से जवाब दिया, डॉक्टर। उन्होंने अधिकारियों को बच्ची के एडमिशन का निर्देश दिया।
मीडिया से बातचीत में मायरा की मां ने कहा कि सीएम ने काफी अच्छे तरीके से हमारे परिवार की बात सुनी और एडमिशन का आश्वासन भी दिया। यह पहली बार नहीं है, जब कोई बच्ची अपने एडमिशन को लेकर मुख्यमंत्री से मिली। इसके पहले मुरादाबाद की वाची ने माता-पिता के साथ जून में मुख्यमंत्री से जनता दर्शन में मुलाकात की और एडमिशन की गुहार लगाई। बेटी के प्रवेश को लेकर महीनों से परेशान वाची के माता-पिता जब मुख्यमंत्री के पास पहुंचे तो तीन घंटे के अंदर ही आरटीई के तहत वाची का मुरादाबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवेश हो गया।
यही नहीं, जुलाई में गोरखपुर के पुर्दिलपुर निवासी पंखुड़ी त्रिपाठी ने भी परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए फीस माफी को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया था कि उनकी पढ़ाई नहीं रुकेगी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद विद्यालय ने उनकी फीस माफ कर दी।
Advertisement
Related Post