Download App

Latest News

सबरीमाला GOLD चोरी मामला : एसआईटी के काम में बाधा डाल रहे दो सीनियर आईपीएस, नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा सर्दियों में हेल्दी स्नैक : भुना मखाना शरीर को देता है गर्माहट और एनर्जी'मुझे तुम पर गर्व है...' : अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज 'पुराने किरदार में लौटना खुद को दोबारा खोजने जैसा' : 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में वापसी पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकीभारत के खिलाफ बोलने राहुल ने ली सुपारी : बर्लिन में दिए बयान पर भाजपा नेता का हमला, चुघ ने चीन के तारीफ पर भी घेरा

'मुझे तुम पर गर्व है...' : अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज

अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज
a

admin

Dec 23, 202503:43 PM

नई दिल्ली । सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' से रातोंरात स्टार बने अहान पांडे के 28वें जन्मदिन पर उनकी दोस्त और को-एक्टर अनीत पड्डा ने खास अंदाज में बधाई दी। सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अनीत ने मैसेज भी लिखा, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आईं। अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरानी तस्वीरों के साथ बताया कि अहान वैचारिक रूप से काफी गहरे इंसान हैं।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैंने भविष्य देखा है। मैंने देखा है कि जब तुम जोर से हंसते हो, तो आस-पास से गुजरने वाले लोग भी मुस्कुरा देते हैं, वे खुद को रोक नहीं पाते। मैंने देखा है कि जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को, जो अपने पौधों को पानी दे रही होती है, अनजाने में देखती हुई सोच में खो जाती हैं, तुम दुनिया के हर रंगों के बारे में गहराई से विचार करते हो। मैंने तुम्हारे नोटपैड में लिखी बातें देखी हैं, जिनमें अनोखे विचार होते हैं, जो दुर्लभ और जादुई दोनों हैं। तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलना, जो आम चीजों में भी खूबसूरती ढूंढ लेती है। मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है।"

अनीत ने आगे लिखा कि अहान के माता-पिता उन पर बहुत भरोसा करते हैं और हर वीडियो कॉल पर प्यार से पूछते हैं कि वो ठीक हैं या नहीं। उन्होंने डीन आंटी का जिक्र करते हुए कहा कि वो हर बार पोस्टर देखकर रो पड़ती हैं, अपने बेटे की अच्छाई और आत्मा पर गर्व करती हैं। अनीत ने यह भी बताया कि अहान से बात करने के बाद अजनबियों का दिन बेहतर हो जाता है और सिक्योरिटी गार्ड भी उनके साथ बात करने का इंतजार करता है।

पोस्ट में अनीत ने अहान को 'सैयारा' फिल्म से जोड़ते हुए कहा, "दुनिया रुककर तुम्हें देखती है। तुम हमेशा से एक स्टार थे, दादी हमेशा तुम पर गर्व करती थीं। मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देखती हूं। यह सब सच होने वाला है। हैप्पी बर्थडे अहान, मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा।" 'सैयारा' फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अहान और अनीत की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ी में से एक बन गई है। दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री की खूब चर्चा होती है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder