Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

आइकॉनिक फिल्म डर के 32 साल पूरे : अनुपम खेर ने पोस्टर शेयर कर पुरानी यादों को किया जाता

अनुपम खेर  ने पोस्टर शेयर कर पुरानी यादों को किया जाता
a

admin

Dec 24, 202501:29 PM

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान (शाहरुख खान) को प्रशंसक ज्यादातर रोमांटिक किरदारों में देखना पसंद करते हैं, लेकिन अभिनेता ने अपने करियर में फिल्म डर में खलनायक का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है।

इस फिल्म में अभिनेता ने सनकी प्रेमी का किरदार निभाया था, जो किरण (जूही चावला) से बेइंतहा प्यार करता है और हर कीमत पर उसे पाना चाहता था। फिल्म ने रिलीज के 32 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म की पुरानी यादों को ताजा किया। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इसमें शाहरुख, जूही चावला और सनी देओल नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने पोस्ट कर लिखा, ष्फिल्म डर के 32 साल पूरे।

यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म डर साल 1993 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में जूही चावला ने किरण नाम का किरदार निभाया था, जबकि सनी देओल ने सुनील मेहरा का किरदार निभाया था, जो एक नेवी ऑफिसर था। वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने किरण के भाई का रोल प्ले किया। उस दौर में फिल्म के गाने जादू तेरी नजर, तू मेरे सामने, और डर के आगे जीत है और होली का गाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। ये गाने आज भी उसी तरह से पॉपुलर हैं, और इसके डायलॉग ने भी दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म की कहानी प्यार, जुनून और डर के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म में शाहरुख खान ने खलनायक की भूमिका अदा की थी। अभिनेता ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया था। आमतौर पर अभिनेता का यह खलनायक अवतार दर्शकों को बहुत पसंद आया था। वहीं, उनकी हकलाती आवाज में क...क...क...किरण वाला डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई की थी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder