Download App

Latest News

कर्मचारियों को पीएफ से जोड़ने ईपीएफओ की नई पहल : कंपनियों को मिलेगा 6 महीने का समय, कहा- खास योजना का उठाएं लाभपाकिस्तान के हमले का तालिबान ने दिया मुंहतोड़ जवाब : अफगानी सेना के जवाबी एक्शन से दहशत में आए कुनार बार्डर के लोगसेहत : रात भर भीगे हुए सूखे मेवों के हैं दोगुने फायदे, हमेशा चुस्त-दुरूस्त रहेगा शरीरएडिलेड टेस्ट: इंग्लैंड का शीर्ष क्रम फिर रहा नाकाम : कंगारू बालरों के सामने किला लड़ रहे स्टोक्स-आर्चर, नौंवें विकेट के लिए जोड़े 45 रनभारत में डिजिटल पेमेंट की ऐतिहासिक बढ़ोतरी : देश में UPI QR कोड की संख्या पहुंची 70.9 करोड़ पर, जुलाई से सितंबर के बीच 59 अरब का हुआट्रांजैक्शन

अपकमिंग फिल्म इक्कीस की रिलीज डेट बढ़ी : धुंरधर के बढ़ते कदमों से मेकर्स ने लिया फैसला, अब एक जनवरी को आएगी सिनेमघरों में

Featured Image

Author : admin

Published : 18-Dec-2025 12:03 PM

मुंबई। अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म इक्कीस की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान अनोखे अंदाज में किया है। पहले फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, इक्कीस पहले पच्चीस (25) को थी, अब होगी छब्बीस (26), पहली (1) को। कुछ ज्योतिष विद्या वाले कहें, भाई, शगुन है अच्छा, चले चलो, बस चले चलो। फोटो में अभिनेता हाथ में इक्कीस की टी-शर्ट लिए अपने फैंस के सामने खड़े हैं और फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।

अभिनेता ने पहले ही साफ कर दिया कि तारीख बदले या हालात, अगर शगुन अच्छा है और कदम आगे बढ़ रहे हैं। फिल्म के रिलीज डेट के बदलाव के पीछे फिल्म धुरंधर और ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को कारण बताया जा रहा है। फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 13 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म वैश्विक स्तर पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म की बढ़ती रफ्तार अगस्त्य नंदा की पहली बॉक्स ऑफिस रिलीज को नुकसान पहुंचा सकती है।

इसके अलावा, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ भी 25 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसे में मेकर्स भी नए चेहरे के साथ किसी का भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। 1 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर इक्कीस के अलावा कोई भी रिलीज नहीं होने वाली है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने का मौका मिलेगा।

फिल्म में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल कर रहे हैं, जिन्हें कम उम्र में ही भारतीय टैंकों के महारथी के रूप में जाना गया। उनके नाम दुश्मनों के 10 टैंक ध्वस्त करने का रिकॉर्ड भी कायम है। साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने अकेले ही दुश्मनों के कई टैंकों को ध्वस्त कर दिया था, लेकिन इसी युद्ध में 21 साल की उम्र में वे वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder