Download App

Latest News

मप्र विधानसभा के 69 साल : राज्यपाल ने गौरवशाली यात्रा की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, की ऐतिहासिक दुर्लभ चित्रों की सराहना, मौजूद रहे सीएम भीहर घड़ी खलती है आपकी कमी : ऋतिक की पूर्व पत्नी ने मां के लिए लिखा इमोशनल नोट, मोंटाज वीडियो किया शेयरमनरेगा का नाम बदलने का मामला : कांग्रेस की आपत्ति पर भाजपा विधायक का तीखा हमला, कहा- रावण जैसा होगा हश्रएमसीएक्स पर चमकी चांदी : ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते बनाया नया रिकार्ड, जानें कहां पर पहुंचे सिल्वर के दाम गर्म पानी पीने से लेकर गुनगुने पानी से स्नान तक : जानिए कैसे छोटी-छोटी आदतें पीरियड्स के दर्द को कर सकती हैं कम

हर घड़ी खलती है आपकी कमी : ऋतिक की पूर्व पत्नी ने मां के लिए लिखा इमोशनल नोट, मोंटाज वीडियो किया शेयर

Featured Image

Author : admin

Published : 17-Dec-2025 01:56 PM

मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की मां जरीन का निधन उम्र संबंधी बीमारी के कारण हुआ था। बुधवार को सुजैन ने अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।

सुजैन ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ बिताए गए पलों का एक मोंटाज वीडियो शेयर किया। पोस्ट कर उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ष्मेरी मम्मी, परी। जब भी मैं आपका चेहरा याद करती हूं, तो लगता है कि पूरी दुनिया जैसे थम सी गई है। आज आपको गए हुए 40 दिन पूरे हो गए। मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि आपने मुझे अपनी बेटी चुना। मैं हर दिन, हर घड़ी और हर तरह से आपकी बेटी ही रहूंगी। मैं आपको हर समय मिस करती हूं... और उन खाली पलों में भी। हमेशा आपकी छोटी बेटी, सुजी।

उन्होंने आगे लिखा, मुझे पूरा यकीन है कि मैं जिंदगी की हर मुश्किल घड़ी को पार कर लूंगी, क्योंकि आप मेरे साथ रहेंगी। सुजैन की इस पोस्ट में मां के जाने का दर्द साफ झलक रहा है। वे मां को अपनी परी, अपनी ताकत और अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा बताती हैं।

बता दें कि सुजैन का परिवार मनोरंजन जगत से जुड़ा हुआ है। उनके पिता बीते जमाने के मशहूर अभिनेता संजय खान हैं, और उनकी मां मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं और उससे पहले 1960 के दशक में मॉडल और अभिनेत्री भी रह चुकी थीं। उन्होंने तेरे घर के सामने और एक फूल दो माली जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए थे। बाद में उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में नाम कमाया और एक कुकबुक भी लिखी।

वहीं, ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन की बात करें तो उन्होंने अपनी मां की तरह सिनेमा में जाने के लिए हाथ-पैर नहीं मारे बल्कि, ब्रुक्स कॉलेज, कैलिफोर्निया से इंटीरियर डिजाइन में एसोसिएट आर्ट की डिग्री ली। कुछ साल प्रैक्टिस करने के बाद 26 फरवरी, 2011 को उन्होंने खुद की इंटीरियर डिजाइनर कंपनी श्द चारकोल प्रोजेक्टश् की स्थापना की।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder