Latest News

मुंबई। बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी एक्टर जैकी श्रॉफ ने लंबे करियर में सिनेमा से लेकर ओटीटी तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। यह सफर सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म हीरो से शुरू हुआ था। अभिनेता जैकी ने मंगलवार को अपने फिल्मी सफर के 42 साल पूरे कर लिए। अभिनेता ने खुशी जाहिर करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया। उन्होंने लिखा, फिल्म हीरो के 42 साल पूरे।
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ लीड रोल में पहली बार नजर आए थे। रिलीज के बाद अभिनेता रातों रात स्टार बन गए थे। फिल्म में जैकी ने जैकी दादा नाम के एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था, जो पुलिस कमिश्ननर की बेटी राधा (मीनाक्षी शेषाद्रि) को किडनैप करता है, लेकिन बाद में उससे प्यार हो जाता है और वह सुधर जाता है। फिल्म की कहानी रोमांच, एक्शन और रोमांस से भरी थी, जिसने दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म में अमरीश पुरी, और संजीव कुमार जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदार में थे।
उस दौर में अभिनेता ने कर्मा, खलनायक, राम-लखन, सौदागर, बॉर्डर, और रंगीला जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर दर्शकों के दिलों को जीता था। हालांकि, फैंस उनकी सादगी और अपनेपन के कायल थे। कहा जाता है कि अभिनेता इतना स्टारडम मिलने के बावजूद भी चॉल में रहा करते थे, जहां उनका बचपन बीता था।
अभिनेता जल्द ही फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगे। समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित फिल्म धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज की जाएगी। कार्तिक और अनन्या के अलावा जैकी और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Advertisement

Related Post