Download App

Latest News

ग्रामीण परिवारों की आर्थिक सुरक्षा की रीढ़ बना पोस्ट आफिस : केन्द्रीय मंत्री का दावा विश्व में पहले नंबर पर होगा भारत का डाक विभागभारत एक जादुई जगह : माघ मेले में इटली से आई महिला पर्यटक ने शेयर किया अनुभव, काशी जाने की भी योजना बना रहीं लुक्रेजिया ईडी की रेड के बाद उबली बंगाल की सियासत : भाजपा ने ममता पर किया वार- कहा- आजाद भारत में आज तक नहीं हुआ ऐसा400 करोड़ की जन नायकन अब जल्द बड़े परदे पर होगी रिलीज : तमिल सुपरस्टार थलपति को हाईकोर्ट से मिली राहत, खुशी से झूमे फैंसWPL 2026 का आगाज आजः कौर-स्मृति के बीच होगा पहला मुकाबला : ओपनिंग सेरेमनी में हनी सिंह, जैकलीन और हरनाज संधू करेंगे परफॉर्म

'मां... रक्षक... समुद्री डाकू' : प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' में अपने दमदार किरदार की दिखाई झलक

प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' में अपने दमदार किरदार की दिखाई झलक
a

admin

Jan 08, 202604:16 PM

मुंबई । हॉलीवुड और ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। वह इस बार बिल्कुल नए और अनदेखे किरदार में नजर आने वाली हैं। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द ब्लफ' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में ताकत, मातृत्व, अतीत की परछाइयों और आत्मसंघर्ष का गहरा मेल देखने को मिलेगा।

इस फिल्म के जरिए प्रियंका एक बार फिर साबित करती दिखेंगी कि वह नए रास्ते तलाशने से कभी पीछे नहीं हटतीं। प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें समुद्री लुटेरों की खतरनाक दुनिया दिखाई गई है। इस फिल्म में प्रियंका एर्सेल बॉडन नाम की एक निडर और ताकतवर महिला का किरदार निभा रही हैं, जो कभी 'ब्लडी मैरी' के नाम से जानी जाने वाली एक खूंखार समुद्री डाकू रह चुकी है। यह भूमिका प्रियंका के अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें केवल एक्शन ही नहीं, बल्कि भावनात्मक गहराई भी देखने को मिलेगी।

फिल्म की रिलीज से पहले प्रियंका ने अपने फैंस के साथ 'द ब्लफ' की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। यह फिल्म 25 फरवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के कुछ सीन्स की तस्वीरों को साझा किया। एक तस्वीर में प्रियंका खून से लथपथ, हथियार थामे और पूरी तरह लड़ाई के लिए तैयार नजर आ रही हैं।

वहीं, एक और तस्वीर में प्रियंका तलवार लिए गुस्से में लड़ती दिख रही हैं। इसके अलावा, एक तस्वीर में वह खाने की टेबल पर फैमिली के साथ बैठी हैं। बाकी की तस्वीरों में वह कभी एक रक्षक के रूप में तो कभी समुद्री डाकू के लुक में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस इस नए अवतार को देखकर काफी उत्साहित हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने एक खास कैप्शन लिखा, ''मां... रक्षक... समुद्री डाकू, ब्लडी मैरी से मिलिए। 'द ब्लफ' 25 फरवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।''

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder