Download App

Latest News

आपरेशन सिंदूर : पाकिस्तानी की तबाही का एयर चीफ मार्शल ने किया खुलासा, सुदर्शन चक्र पर कही यह बातक्रिकेटर अभिषेक शर्मा के घर में बजी शहनाई : लुधियाना के लविश ओबराय के साथ बहन कोमल ने लिए 7 फेरे, साक्षी बने रिश्तेदार-करीबी मित्र अक्षय कुमार : साइबर क्राइम का शिकार हुई दिग्गज एक्टर की बेटी, महाराष्ट्र के सीएम से खास अपील, की गई थी अश्लील फोटोज की डिमांडविदेशी धरती से भारत विरोधी बयान देकर घिरे राहुल : मोहन के मंत्री बोले- भारत की छवि गिराने ले रखी है सुपारीसियासत : राहुल में ऐसी कौन सी प्रतिभा, जिसके लिए बुलाती है विदेशी यूनिवर्सिटी, सुधांशु ने दागे सवालजुबीन गर्ग मौत मामले में सामने नया मोड़ : दो और लोग आए जांच के दायरे में, असम एसआईटी ने लिया हिरासत में रिसर्च में खुलासा : छोटे बच्चों के लिए जानलेवा है काली खांसी, बचाव के लिए गर्भावस्था में टीका लगवाना जरूरीलखनऊ : कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा अनोखा होर्डिंग, भगवान राम के रूप में नजर आए राहुल, रावण रूपी 10 मुद्दों पर किया प्रहारटेस्ट सीरीज : टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा, राहुल ने करियर का 11वां शतक ठोंकाचीतों को रास नहीं आ रहा कूनो : श्योपुर की सीमा लांघ कर एक पहुंचा शिवपुरी के गांव, खेत में आराम फरमाता आया नजर

श्रेया घोषाल : ब्लैक आउटफिट में सिंगर का दिखा स्टनिंग लुक, स्टाइलिश अंदाज से लूटा दिल

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 29-09-2025 04:17 PM

अपडेटेड : 29-09-2025 10:47 AM

मुंबई। मशहूर गायिका श्रेया घोषाल अपनी मधुर आवाज के साथ-साथ अपने स्टाइलिश अंदाज से भी प्रशंसकों का दिल जीतती रहती हैं। सोमवार को उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उनका अनोखा और आकर्षक लुक देखने को मिला। तस्वीरों में श्रेया ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी और वेस्टर्न स्टाइल का शानदार मिश्रण पहन रखा है।

उन्होंने काले रंग का टॉप पहना, जो नेट का है और जिस पर पोल्का डॉट्स का डिजाइन बना हुआ है। इसके साथ उन्होंने काले और सफेद रंग के डिजाइन वाला एक कपड़ा ऐड किया, जो साड़ी की पल्लू जैसा दिख रहा था। इस ड्रेस को और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने कमर पर एक स्टाइलिश बेल्ट पहनी। मिनिमल मेकअप के साथ श्रेया ने बड़े-बड़े झुमके और सनग्लास पहनकर अपने लुक को पूरा किया।

पहली तस्वीर में श्रेया स्टाइलिश अंदाज में बैठकर पोज देती नजर आईं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने सनग्लास को हल्का नीचे करते हुए कैमरे की ओर देखा। तीसरी तस्वीर में वह साइड पोज देती दिख रही हैं। श्रेया की पोस्ट पर प्रशंसकों ने खूब कमेंट्स किए और उनके स्टाइल की तारीफ की। एक प्रशंसक ने लिखा, आपका ये लुक दिल चुरा ले गया। दूसरे ने कहा, श्रेया, आप हर अंदाज में जादू बिखेर देती हैं।

श्रेया घोषाल न केवल अपनी गायकी बल्कि फैशन सेंस से भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई गाने गाए हैं और पुरस्कार भी जीते हैं। गायिका ने बॉलीवुड से लेकर रीजनल सिनेमा तक में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। उन्होंने 20 से ज्यादा भाषाओं में 3,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। साल 2010 से अमेरिका में 26 जून को श्रेया घोषाल दिवस ​​मनाया जाता है।

2010 में, श्रेया घोषाल अमेरिका के ओहियो में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने गई थीं। उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर, ओहियो के तत्कालीन गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने 26 जून को श्श्रेया घोषाल दिवसश् ​​के रूप में घोषित किया। यह सम्मान पाने वाली वह पहली भारतीय महिला बनी थीं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder