Latest News

नीलम अहिरवार
सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म जन नायकन को आखिरकार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से UA सर्टिफिकेट मिल गया है इसके हिंदी वर्जन का ऑफिशियल टाइटल जन नेता है। अब फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया जिसके बाद थलपति के फैन्स ने सड़क पर मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की…लेकिन फिल्म अपनी तय तारीख यानी 9 जनवरी को रिलीज नही हो पाई फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिलने में हुई देरी की वजह से मेकर्स नाराज तो हैं वहीं थलपति भी दुखी हैं..
दरअसल जब मद्रास हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को आदेश दिया है कि जन नायकन को बिना किसी और देरी के 'UA' सर्टिफिकेट दिया जाए। तब सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया…सेंसर बोर्ड का कहना था कि ये फिल्म धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है इसलिए देरी हो रही है…वहीं फिल्म मेकर्स ने दावा किया कि उन्होंने फिल्म पर काम पूरा हो जाने के बाद इसे 18 दिसंबर को सेंसरशिप के लिए भेजा था। इसके बाद, 19 दिसंबर को फिल्म देखने वाले सेंसर बोर्ड ने कथित तौर पर कुछ सीन हटाने और कुछ डायलॉग को म्यूट करने की सलाह दी। याचिकाकर्ता फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि सेंसर बोर्ड के सदस्यों द्वारा सुझाए गए बदलाव किए जाने के बाद भी फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया...ऐसे में जब मंगलवार 6 जनवरी तक फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिला था, जिसके बाद मेकर्स ने मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया।
8 जनवरी को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, और सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए…लेकिन तब तक फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाने की घोषणा मेकर्स की तरफ से कर दी गई थी….फिल्म के पोस्टपोनमेंट की अनाउंसमेंट के बाद, जन नायकन की रिलीज़ के दिन की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी गईं, और टिकटिंग वेबसाइट्स से एडवांस बुकिंग के ऑप्शन भी हटा दिए गए।…
बतादेंकि थलपति विजय की जन नेता उनकी आखिरी पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड फिल्म है जिसके बाद वो फिल्मों से सन्यास ले रहे हैं..वहीं हम आपको बतादेंकि इस फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जन नायकन' का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी और भव्य फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर देता है. फिल्म को 22 देशों में चार भाषाओं में 5,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है….कहा जा रहा है कि निर्देशक एच विनोद को इस प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ रुपये और संगीत निर्देशक अनिरुद्ध रविचंदर को 13 करोड़ रुपये फीस दी गई है. फिल्म के सेटअप पर भी बड़े स्तर पर खर्च किया गया है. बताया जाता है कि शूटिंग पर करीब 48 करोड़ रुपये, सेट डिजाइन पर 15 करोड़ रुपये और CGI और विजुअल इफेक्ट्स पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च हुए वहीं स्टार कास्ट की कमाई भी खूब चर्चा में है.
फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को 3 करोड़ की फीस मिली है तो वहीं बॉलीवुड के एक्टर बॉबी देओल को मात्र 3 करोड़ रुपये मिले हैं. जबकि सबसे ज्यादा फीस थलपति विजय को मिली है. उन्होंने अपनी इस आखिरी फिल्म के लिए 220 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं…..जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है. क्योंकि विजय की पिछली फिल्म ‘GOAT' के लिए उन्हें 200 करोड़, तो ‘वारिसु' के लिए 110 से 125 करोड़ और ‘लियो' के लिए लगभग 120 करोड़ रुपये मिले थे…तो इंतजार कीजिए थलपति की जन नेता या जन नायकन की नई रिलीज डेट का…फिलहाल पर्दे पर इस शुक्रवार आपके एंटरटेनमेंट के लिए सुपरस्टार प्रभास की राजा साहब रिलीज हो चुकी है जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है इसमें लीड रोल में प्रभास नजर आ रहे हैं तो विलन के रोल में संजय दत्त हैं..
Advertisement
