Download App

Latest News

डीम्ड यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में बोले एस जयशंकर : ग्लोबल वर्कफोर्स का इंजन है भारत, गतिशीलता के नए युग को दे रहा आकाररीवा जिले में धान खरीदी की व्यवस्था बेपटरी : कंपकंपाती ठण्ड में तौल के रतगजा कर रहे अन्नताता, अनियमितताओं का भी दावामशहूर मलयालम एक्टर का निधन : श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांससुलग रहा बांग्लादेश : दंगाइयों ने अब बीएनपी नेता के घर को फूंका, जिंदा जल गई 7 साल की मासूम, तीन गंभीर रूप से झुलसेकिशन-रिंकू की एंट्री, गिल को दिखाया बाहर का रास्ता : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या के हाथों में होगी कमान

माइनस डिग्री पारे के बीच मंगल लक्ष्मी की शूटिंग : अभिनेत्री ने बताया जार्जिया के बेहद ठंडे मौसम का रोमांचक अनुभव

अभिनेत्री ने बताया जार्जिया के बेहद ठंडे मौसम का रोमांचक अनुभव
a

admin

Dec 20, 202501:46 PM

मुंबई। कलर्स चैनल के लोकप्रिय धारावाहिक मंगल लक्ष्मी की पहली बार इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग हुई है। शो में मुख्य किरदार मंगल का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह ने जॉर्जिया में बेहद ठंडे मौसम में शूटिंग की, जहां तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच गया था। दीपिका ने इसे अपने करियर का खास अनुभव बताया।

मंगल लक्ष्मी शो की कहानी में नया मोड़ आया है। मंगल एक कुकिंग प्रतियोगिता श्पहला स्वादश् जीतकर जॉर्जिया जाती है। उसके साथ उर्वशी उपाध्याय कुसुम और नमन शॉ श्आदितश् भी जाते हैं। कहानी में रोमांच, खतरा और भावनात्मक उथल-पुथल भी आते हैं, जो दर्शकों को खासा पसंद आएंगे। घर से दूर रिश्तों की परीक्षा होती है, पुरानी भावनाएं फिर उभरती हैं और कई अनकहे राज खुलने लगते हैं।

जॉर्जिया में शूटिंग के बारे में दीपिका सिंह ने कहा, “ मंगल लक्ष्मी प्यार, धैर्य और हिम्मत की कहानी है। दर्शकों ने हर कदम पर हमारा साथ दिया है। हम साथ रोए, साथ मुस्कुराए और हर छोटी जीत मनाई। जॉर्जिया में शूटिंग उस साथ का पुरस्कार लगता है। बहुत कम शोज को विदेश में शूट करने का मौका मिलता है। मैं शुक्रगुजार हूं कि हमारी कहानी को यह विश्वास मिला।”

दीपिका ने आगे बताया, “यह ट्रैक मेरे लिए खास है क्योंकि यह मंगल को और मुझे एक एक्टर के रूप में अनजान जगह पर ले गया। हम माइनस डिग्री तापमान में शूट कर रहे थे। ऐसी ठंड और मुश्किलों की हमें आदत नहीं थी। शारीरिक रूप से यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सेट के आराम से बाहर निकलना बहुत रोमांचक भी लगा। इससे मुझे खुद को नई तरह से काम करने, ढलने और सीमाएं बढ़ाने का मौका मिला। हमने इस चैप्टर को और भी शानदार बनाने के लिए पूरी मेहनत की है। उम्मीद है दर्शक हमारी कोशिश महसूस करेंगे और मंगल की इस नई यात्रा का आनंद लेंगे।”

मंगल लक्ष्मी में दीपिका सिंह मंगल का मजबूत किरदार निभा रही हैं, जो परिवार और रिश्तों के लिए सब कुछ सहती है। यह इंटरनेशनल ट्रैक शो को नई ऊंचाई देगा। शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे कलर्स पर प्रसारित होता है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
माइनस डिग्री पारे के बीच मंगल लक्ष्मी की शूटिंग : अभिनेत्री ने बताया जार्जिया के बेहद ठंडे मौसम का रोमांचक अनुभव