Download App

Latest News

इंग्लैंड के लिए बुरी खबर : एशेज सीरीज से बाहर हुए मार्क वुड, लौटेंगे स्वदेश, उनकी जगह लेंगे मैथ्यू फिशरभारत को स्वयं तय करना होगा विकास का रास्ता : इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स के शताब्दी समारोह में बोले अडाणी, बाहरी दबावों का विरोध करे पर भी दिया जोरमप्र की महिला मंत्री का भाई निकला गांजा तस्कर, पहुंचा हवालात : ऐसे ही मामले में जीजा भी खा रहा है जेल की हवामहंगाई से राहतः नवंबर में सस्ती रही घर पर पकाई जाने वाली थाली : रिपोर्ट में दावा- शाकाहारी-मांसाहारी की लागत में आई 13 फीसदी की कमी

धुरंधर : अक्षय खन्ना के एक्टिंग की तारीफ करने की लिस्ट में शामिल यह एक्ट्रेस, बोलीं- कमाल कर दिया

Featured Image

Author : Ganesh Sir

Published : 09-Dec-2025 01:10 PM

मुंबई। आदित्य धर के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ और अक्षय खन्ना के एक्टिंग की तारीफ करने वाले दर्शकों और एक्टर्स की लिस्ट लंबी होती जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अक्षय के बचपन की दोस्त और एक्ट्रेस तारा शर्मा ने कहा कि उन्होंने फिल्म में कमाल किया है।

एक्ट्रेस और होस्ट तारा शर्मा ने दोस्त अक्षय खन्ना की खुलकर तारीफ की है। तारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबा पोस्ट लिखकर अक्षय को बधाई दी और उनकी मेहनत को सलाम किया। तारा ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई अक्षय! हमने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन हमारा पूरा इंस्टा फीड धुरंधर से भरा पड़ा है! खासकर वो गाना और आपकी धमाकेदार एंट्री! आपको और पूरी टीम को गुड लक!”

तारा ने आगे बताया कि दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। स्कूल के दिनों में साथ कई ड्रामा किए थे और उस समय से ही पता था कि अक्षय एक्टिंग में ही करियर बनाएंगे। उन्होंने लिखा, “शायद आप सबसे प्राइवेट इंसान हैं जिन्हें मैं जानती हूं। आपके लिए सचमुच बहुत खुश हूं कि आपकी चुपचाप की गई कड़ी मेहनत का फल अब मिल रहा है।”

तारा ने पुरानी तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिनमें दोनों के साथ और भी दोस्त पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “ये फ्लैशबैक फोटोज आपके ‘नो फोटो’ ऑरा से पहले की हैं।” अक्षय खन्ना सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। हालांकि तारा ने उन्हें टैग करते हुए लिखा, “मुझे पता है आप सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं, लेकिन फिर भी टैग कर रही हूं।”

अंत में तारा ने पूरी टीम रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, निर्देशक आदित्य धर और बाकी कास्ट-क्रू को भी शुभकामनाएं दीं। बोलीं, “आगे बढ़ो, ऊपर बढ़ो और नजर न लगे!” बता दें, अक्षय खन्ना और तारा शर्मा खास दोस्त रहे हैं। दोनों की रिलेशनशिप की खबरें भी आई थी। हालांकि, दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder