Latest News

नई दिल्ली। धरम पाजी के नाम मशहूर धर्मेन्द्र देओल आज हमारे बीच नहीं हैं। हीमैन ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन वे आज भी अपने सरल स्वभाव और सफलता के बल पर लोगों के दिलों में जिंदा हैं। इसमें दिग्गज अभिनेत्री मुमताज भी शामिल हैं। धर्मेन्द्र के साथ कई फिल्मों में करने वाली इस अभिनेत्री ने दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर कर हीमैन को भावुक अंदाज में श्रद्धांजलि दी हैं।
दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी और धर्मेंद्र की पुरानी फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ दिख रही है। प्यारी फोटोज को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, धरम जी, आप हमेशा हमारे साथ थे और हैं! ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे! अभिनेत्री मुमताज और धर्मेंद्र देओल की जोड़ी 70 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक थी। दोनों ने साथ में फिल्म लोफर, मेरे हमदम मेरे दोस्त’, आदमी और इंसान, झील के उस पार और चंदन का पलना में काम किया था, लेकिन 1973 में आई फिल्म लोफर पर्दे पर हिट साबित हुई थी।
खूब पंसद किया गया था धर्मेन्द्र-मुमताज की रोमांटिक केमिस्ट्री को
फिल्म में मुमताज और धर्मेंद्र की रोमांटिक केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म का गाना ष्मैं तेरे इश्क में मर न जाऊष् आज भी 70 के दशक के टॉप रोमांटिक गानों की लिस्ट में शुमार है। इसी फिल्म के गाने श्आज मौसम बड़ा बेईमान हैश् और श्कोई शहरी बाबूश् आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। फिल्म लोफर में धर्मेंद्र ने एक पॉकेटमार का रोल निभाया था, जबकि मुमताज एक जासूस थी। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, जिसके बाद धर्मेंद्र को बचाने के लिए मुमताज उनकी मदद करती हैं। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ दोनों का भरपूर रोमांस भी दर्शकों को देखने को मिला है।
इंडियन आइडल के सेट पर दिखे थे धर्मेन्द्र-मुमताज
इससे पहले साल 2023 में भी धर्मेंद्र और अभिनेत्री मुमताज को इंडियन आइडल के सेट पर देखा गया था। दर्शकों के कहने पर दोनों ने फिल्म लोफर के गाने मैं तेरे इश्क में मर न जाऊ को फिर से रियल में स्टेज पर किया था। फिल्म के रिलीज हुए 52 साल के बाद भी दोनों के बीच वही स्पार्क दिखा, जो कभी साल 1973 में देखने को मिला था, लेकिन अब धर्मेंद्र के जाने के बाद ये आइकॉनिक जोड़ी सिर्फ अब पर्दे पर ही जिंदा रह गई है।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post