Download App

Latest News

मप्र एसआईआर को लेकर सिंघार ने खड़े किए गंभीर सवाल : राजधानी में ही अकेले ढाई से तीन लाख वोटरों के कटे नामअंडर-19 विश्व कप : भारत से टकराने से पहले घायल हुआ पाकिस्तान!, कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबलाशरीर को वज्र की तरह मजबूत बना देगी हीरा भस्म : कैंसर, गठिया और दिल से जुड़े रोगों में भी लाभकारीअमेरिका में आर्थिक संकट : फिर बन रही शटडाउन की स्थिति, ट्रंप के फेडरल बजट पास न करा पाने से बने ऐसे हालातढाई किलो के हाथ के साथ 5 किलो का दिल : 'बॉर्डर-2' की बीटीएस वीडियो में दिखा सनी देओल का अनदेखा पहलू

अमेरिका में आर्थिक संकट : फिर बन रही शटडाउन की स्थिति, ट्रंप के फेडरल बजट पास न करा पाने से बने ऐसे हालात

फिर बन रही शटडाउन की स्थिति, ट्रंप के फेडरल बजट पास न करा पाने से बने ऐसे हालात
a

admin

Jan 31, 202603:23 PM

वॉशिंगटन। अमेरिका में एक बार फिर से शटडाउन की स्थिति बन रही है। अमेरिकी सरकार शनिवार को आंशिक रूप से बंद हो गई। यह स्थिति कांग्रेस द्वारा डेडलाइन से पहले 2026 का फेडरल बजट पास करने में नाकाम होने के परिणाम स्वरूप सामने आई अमेरिकी सांसदों ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस में अगले हफ्ते की शुरुआत में सीनेट के समर्थन से फंडिंग पैकेज को मंजूरी मिल जाएगी और आंशिक बंदी के आसार खत्म हो जाएंगे।

बता दें, हाल ही में फेडरल इमिग्रेशन एजेंटों की कर्रवाई के दौरान आईसीई एजेंटों की गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी। इस बात को लेकर मिनियापोलिस में भीषण प्रदर्शन चल रहा है। फंडिंग में यह कमी डेमोक्रेटिक गुस्से के बीच बातचीत टूटने के बाद हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के लिए फंडिंग पर चर्चा रुक गई, जो बजट बातचीत में एक मुख्य मुद्दा था।

रोके गए कई गैर जरूरी सरकारी काम

डेडलाइन तक कोई समझौता न होने की वजह से कई गैर-जरूरी सरकारी काम रोक दिए गए। इस शटडाउन से शिक्षा, स्वास्थ्य, हाउसिंग और रक्षा वगैरह की देखरेख करने वाले डिपार्टमेंट पर असर पड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि शटडाउन प्रक्रिया रातों-रात शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि दोनों पार्टियों के कांग्रेस नेताओं ने ये पार्शियल शटडाउन जल्द ही खत्म होने की उम्मीद जताई है।

विपक्ष ने ट्रंप सरकार को घेरा

सीनेट डेमोक्रेटिक माइनॉरिटी व्हिप डिक डर्बिन ने कहा, “ड्रग स्मगलर, बच्चों के शिकार और मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय ट्रंप सरकार शिकागो और मिनियापोलिस में शांतिपूर्ण विरोध करने वालों को टारगेट करके कीमती रिसोर्स बर्बाद कर रही है। यह सरकार अमेरिकियों को कम सुरक्षित बना रहा है।”

बंदी का असर तीन-चैथाई फेडरल ऑपरेशन

आंशिक बंदी का असर लगभग तीन-चैथाई फेडरल ऑपरेशन पर असर पड़ा है। अगर शटडाउन बढ़ता है, तो हजारों फेडरल कर्मचारियों को बिना सैलरी की छुट्टी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा कांग्रेस द्वारा फंडिंग बहाल होने तक बिना सैलरी के काम करना पड़ सकता है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
अमेरिका में आर्थिक संकट : फिर बन रही शटडाउन की स्थिति, ट्रंप के फेडरल बजट पास न करा पाने से बने ऐसे हालात