Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

वे कार्यालय को जला सकते हैं, लेकिन हमारे संकल्प को नहीं : अखबार का दफ्तर जलाने पर बोला बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार, कहा- हम झुकेंगे नहीं

अखबार का दफ्तर जलाने पर बोला बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार, कहा- हम झुकेंगे नहीं
a

admin

Dec 20, 202512:59 PM

नई दिल्ली। कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बंग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है। दंगाइयों ने ढाका में मीडिया प्रतिष्ठानों के दफ्तरों को भी फूंक दिया है। अंग्रेजी दैनिक अखबार द डेली स्टार और दैनिक प्रोथोम आलो की बिल्डिंग को जला दिया है। आगजनी के दौरान द डेली स्टार की बिल्डिंग के छत पर दर्जनों पत्रकार तीन घंटे तक फंसे रहे।

इस पूरे घटनाक्रम पर अब डेली स्टार की प्रतिक्रिया आई है। डेली स्टार ने इसे स्वतंत्र पत्रकारिता पर सीधा हमला करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ दो अखबारों पर नहीं बल्कि अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र पर हमला है. अखबार ने साफ किया- हम डरेंगे नहीं. हम झुकेंगे नहीं हम सच बोलते रहेंगे। अखबार ने आगे कहा, वे हमारे कार्यालय को जला सकते हैं, लेकिन हमारे संकल्प को नहीं।

दंगाईयों ने ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर लगाई आग

डेली स्टार ने आगे कहा कि कि बांग्लादेश में स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए यह सबसे काले दिनों में से एक था, जब देश के दो सबसे बड़े अखबार द डेली स्टार और प्रोथोम आलो पर हमला किया गया। डेली स्टार के मुताबिक हमलावरों ने ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर आग लगा दी, जहां जुलाई आंदोलन की तस्वीरें लगी थीं। ग्राउंड फ्लोर पर रखे फर्नीचर और अखबारों के बंडल जलाए गए, जिससे आग दूसरी मंजिल तक फैल गई। भीड़ के एक अन्य समूह ने फर्नीचर को सड़क पर घसीटकर वहीं आग लगा दी।

34 साल के इतिहास में पहली बार प्रकाशित नहीं हुआ अखबार

डेली स्टार के एचआर हेड मह्मूदुल हसन खान ने बताया कि आग फैलने के दौरान 28 कर्मचारी छत पर चले गए और लोहे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। आखिरकार सुबह करीब 5 बजे सेना और फायर फाइटर्स ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि इमारत में बिजली, पानी और गैस की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इस हमले के चलते 34 साल के इतिहास में पहली बार डेली स्टार का प्रिंट एडिशन प्रकाशित नहीं हो सका।

प्रोथोम आलो के दफ्तर को भी बनाया निशाना

इसी दौरान करवान बाजार स्थित प्रोथोम आलो के मुख्यालय पर भी हमला हुआ। शरिफ उस्मान हादी की मौत की खबर फैलने के बाद रात करीब 11.15 बजे 30-35 लोगों का समूह शाहबाग से प्रोथोम आलो के दफ्तर की ओर बढ़ा। पुलिस ने शुरुआती कोशिश नाकाम कर दी, लेकिन भीड़ वहीं डटी रही।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder