Download App

Latest News

विद्या बालन बर्थडे स्पेशल : परिणीता से मिली थी पहचान, द डर्टी पिक्चर ने बदल दी किस्मत, अभिनेत्री को पहनने पड़े थे 100 से ज्यादा कॉस्ट्यूम अब मेरा नाम अमाल मलिक के साथ न जोड़ें : मालती चाहर ने अफवाहों पर दिया जवाबडाक विभाग की बड़ी घोषणा : कल से इंटरनेशन पोस्टल सर्विस में होंगे अहम बदलाव, जानें क्या है असल मकसददीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास : इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री साल के अंतिम दिन कीमती धातुओं के भाव हुए कम : रिकार्ड तोड़ रही चांदी औंधे मुंह गिरी, गोल्ड के भी गिरे दाम

खालिदा जियाः बांग्लादेश की पूर्व पीएम आज होंगी सुपुर्द-ए-खाक : जनाने में शामिल होने उमड़ा जन सैलाब, ढाका पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री भी

जनाने में शामिल होने उमड़ा जन सैलाब, ढाका पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री भी
a

admin

Dec 31, 202512:49 PM

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व और प्रथम महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 30 दिसंबर 2025 को निधन हो गया। उन्हें आज राष्ट्रीय संसद भवन के दक्षिण प्लाजा में नमाज-ए-जनाजा के बाद ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर में उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। खालिदा जिया के जनाने में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है।

खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार जैसे विदेशी लीडर्स शामिल होंगे। एस जयशंकर बांग्लादेश पहुंच भी गए हैं। ढाका के दैनिक प्रोथोम आलो की रिपोर्ट के मुताबिक, शोक मनाने वालों की भीड़ ने संसद के पास ढाका के मानिक मिया एवेन्यू को भर दिया। द डेली स्टार के अनुसार, पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने जानकारी दी है कि बैतुल मुकर्रम नेशनल मस्जिद के खतीब जिया के जनाजे का नेतृत्व करेंगे। वहीं बीएनपी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नजरुल इस्लाम खान कार्यवाही का संचालन करेंगे।

दफनाने के दौरान सख्त अनुशासन बनाए रखने की अपील

उन्होंने शामिल होने वाले सभी लोगों से जनाजा और दफनाने के दौरान सख्त अनुशासन बनाए रखने की अपील की। बीएनपी नेता ने सभी से यह भी अपील की कि वे दुआ करें कि अल्लाह जिया परिवार, खासकर उनके बेटे और पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान को यह दुख सहने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की ताकत दे।

एक महीने से ज्यादा समय तक चला इलाज

बता दें, खालिदा जिया का निधन मंगलवार को हुआ था है। उन्हें 23 नवंबर को एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह फेफड़े और हृदय के इन्फेक्शन से भी जूझ रही थी। बीच में उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश एयरलिफ्ट करने की कोशिश भी की गई, लेकिन जिया की हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि उन्हें हवाई सफर के लिए भेजा जा सके। एक महीने से ज्यादा समय तक इलाज के बाद 30 दिसंबर, मंगलवार सुबह करीब 6ः00 बजे उनका निधन हो गया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder