Download App

Latest News

कर्मचारियों को पीएफ से जोड़ने ईपीएफओ की नई पहल : कंपनियों को मिलेगा 6 महीने का समय, कहा- खास योजना का उठाएं लाभपाकिस्तान के हमले का तालिबान ने दिया मुंहतोड़ जवाब : अफगानी सेना के जवाबी एक्शन से दहशत में आए कुनार बार्डर के लोगसेहत : रात भर भीगे हुए सूखे मेवों के हैं दोगुने फायदे, हमेशा चुस्त-दुरूस्त रहेगा शरीरएडिलेड टेस्ट: इंग्लैंड का शीर्ष क्रम फिर रहा नाकाम : कंगारू बालरों के सामने किला लड़ रहे स्टोक्स-आर्चर, नौंवें विकेट के लिए जोड़े 45 रनभारत में डिजिटल पेमेंट की ऐतिहासिक बढ़ोतरी : देश में UPI QR कोड की संख्या पहुंची 70.9 करोड़ पर, जुलाई से सितंबर के बीच 59 अरब का हुआट्रांजैक्शन

21वीं सदी की जंग केवल हथियारों की नहीं : एयरफोर्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में बोले रक्षा मंत्री, आपरेशन सिंदूर को लेकर सराहा वायुसेना को

Featured Image

Author : admin

Published : 18-Dec-2025 03:53 PM

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित वायुसेना कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना की सटीकता और गति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई गैर-जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया को भी वायुसेना ने अत्यंत प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने उच्च-प्रभावी क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय वायुसेना को तकनीकी रूप से उन्नत, संचालन में फुर्तीली, रणनीतिक रूप से आत्मविश्वासी और भविष्य उन्मुख शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना निरंतर बदलते वैश्विक परिदृश्य में राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर रही है।

हमारी रक्षा क्षमता पर जनता को अटूट विश्वास

जनता के सशस्त्र बलों पर विश्वास को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, आमतौर पर जब दुश्मन हमला करता है, तो लोग भयभीत होकर छिप जाते हैं। लेकिन जब पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया, तब भारत की जनता शांत रही और अपने दैनिक कार्यों में संलग्न रही। यह हमारी वायु रक्षा क्षमता और परिचालन तैयारी में जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण है।

वायुसेना से कमांडर्स से किया आह्वान

उन्होंने वायुसेना कमांडर्स को ऑपरेशन सिंदूर से सीख लेकर भविष्य की चुनौतियों के लिए सतर्क एवं तैयार रहने का आह्वान भी किया। रक्षा मंत्री ने बताया कि आधुनिक युद्ध में वायु शक्ति की निर्णायक भूमिका है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का युद्ध केवल हथियारों का नहीं है। यह विचारों, तकनीक और अनुकूलन क्षमता का युद्ध है।

यह भी बोले रक्षा मंत्री

साइबर युद्ध, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मानव रहित हवाई वाहन, उपग्रह आधारित निगरानी और अंतरिक्ष आधारित क्षमताएं युद्ध के भविष्य को पूरी तरह बदल रही हैं। सटीक निर्देशित हथियार, रीयल-टाइम खुफिया जानकारी और डेटा आधारित निर्णय प्रणाली अब विकल्प नहीं, बल्कि आधुनिक संघर्षों में सफलता की बुनियादी आवश्यकता बन चुके हैं। दो राष्ट्र तकनीक, रणनीतिक दृष्टि और अनुकूलन क्षमता की त्रिवेणी में महारत हासिल करेंगे, और वही वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर होंगे।

सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा सुदर्शन चक्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस भाषण में घोषित ‘सुदर्शन चक्र’ आने वाले समय में राष्ट्रीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्वदेशी जेट इंजन का विकास एक राष्ट्रीय मिशन बन चुका है और सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
21वीं सदी की जंग केवल हथियारों की नहीं : एयरफोर्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में बोले रक्षा मंत्री, आपरेशन सिंदूर को लेकर सराहा वायुसेना को