Download App

Latest News

'मां... रक्षक... समुद्री डाकू' : प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' में अपने दमदार किरदार की दिखाई झलक एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन : कठुआ में सर्च आपरेशन के दौरान दहशतगर्दों ने SOG पार्टी पर की गोलीबारी, एक जवान घायल, रही राहत बी बातमप्र सरकार की संवेदनशील पहल : गंभीर बीमारी से जूझ रही डिंडोरी की कीर्ति को मिला पीएम श्री एयर एंबुलेंस का लाभ, परिवार ने ली राहत की सांसजब द केरल स्टोरी के सेट पर रो पड़ी थी पूरी टीम : अदा शर्मा ने सुनाया टेलीफोन सीन का भावुक और मजेदार किस्सा विदिशा का मामला : छात्रावास में खामियां मिलने पर अधीक्षक-शिक्षक पर फूट पड़े कलेक्टर, मामले ने तूल पकड़ा तो मांगी माफी

पीएम मोदी और नेतन्याहू ने फोन पर की बात : रणनीतिक साझेदारी और काउंटर टेररिज्म जैसे मुद्दों पर मंथन, क्षेत्रीय हालातों पर भी की चर्चा

रणनीतिक साझेदारी और काउंटर टेररिज्म जैसे मुद्दों पर मंथन, क्षेत्रीय हालातों पर भी की चर्चा
a

admin

Jan 07, 202604:35 PM

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर एक-दूसरे से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी और काउंटर टेररिज्म जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री और वहां की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय हालात पर भी चर्चा की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "अपने दोस्त, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करके और उन्हें व इजरायल के लोगों को नए साल की बधाई देकर खुशी हुई। हमने आने वाले साल में इंडिया-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। हमने क्षेत्र के हालात पर भी अपने विचार शेयर किए और आतंकवाद से और मजबूती से लड़ने के अपने इरादे को दोहराया।"

इससे पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने पिछले साल 10 दिसंबर 2025 को एक-दूसरे से फोन पर बात की थी। पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था, और दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी में निरंतर प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा, पीएम मोदी और नेतन्याहू ने आपसी हितों के लिए इन संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। दोनों नेताओं ने आतंकवाद की घोर आलोचना की और आतंकवाद के हर रूप और अभिव्यक्ति के प्रति किसी भी तरह की नरमी न बरतने की अपनी नीति को दोहराया।

उन्होंने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्र में निष्पक्ष और स्थायी शांति के प्रयासों, जिसमें गाजा शांति योजना का शीघ्र कार्यान्वयन शामिल है, के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने लगातार एक-दूसरे के संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।

बता दें, इजरायली पीएम 2025 के दिसंबर में भारत का दौरा करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश इसे रद्द कर दिया गया। इसे लेकर काफी चचार्एं भी हो रही थीं, क्योंकि यह तीसरी बार था जब इजरायली पीएम की भारत यात्रा टाली गई। चूंकि दिल्ली में लाल किला के पास नवंबर 2025 को धमाका भी हुआ था, ऐसे में उनके इस दौरे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से जोड़कर देखा जा रहा था।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
पीएम मोदी और नेतन्याहू ने फोन पर की बात : रणनीतिक साझेदारी और काउंटर टेररिज्म जैसे मुद्दों पर मंथन, क्षेत्रीय हालातों पर भी की चर्चा