Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग : 160 यात्रियों को लेकर जेद्दा से कोझिकोड के लिए भरी थी उड़ान, टला बड़ हादसा

160 यात्रियों को लेकर जेद्दा से कोझिकोड के लिए भरी थी उड़ान, टला बड़ हादसा
a

admin

Dec 18, 202512:40 PM

कोच्चि। सऊदी अरब के जेद्दा से केरल के कोझिकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के उड़ान को आपातकालीन परिस्थितियों में केरल के कोच्चि उतारा गया। विमान में करीब 160 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी आने की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई है। जिससे एक बड़ा हवाई हादसा टल गया।

फ्लाइट एआईई-398 सऊदी अरब के जेद्दा से चली थी और कोझिकोड जा रही थी। रास्ते में पायलट को विमान के लैंडिंग गियर में दिक्कत महसूस हुई। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पायलट ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी डायवर्जन और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। संकटकालीन संदेश मिलने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत पूरे इमरजेंसी प्रोटोकॉल एक्टिवेट कर दिए। जानकारी के अनुसार, विमान सुबह करीब 9.07 बजे सुरक्षित लैंड हुआ, जिसमें एहतियात के तौर पर रनवे पर फायर और रेस्क्यू टीमें, मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मी तैनात थे।

विमान के फट गए थे दो टायर

लैंडिंग के बाद, विमान की जांच में पता चला कि उसके दो टायर फट गए थे, जिससे खराबी की गंभीरता की पुष्टि हुई और कोच्चि की ओर डायवर्ट करने के फ्लाइट क्रू के समय पर लिए गए फैसले को सही साबित किया। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स लिमिटेड (सीआईएएल) के अधिकारियों ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स और लैंडिंग के बाद की प्रक्रियाओं को तालमेल किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि यात्रियों को सुरक्षित रूप से टर्मिनल तक पहुंचाया जाए। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सभी इमरजेंसी सिस्टम चालू थे और योजना के अनुसार काम कर रहे थे। सभी यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में ठहराया गया है और उनकी आगे की यात्रा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को दिलाया भरोसा

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द कोझिकोड के लिए वैकल्पिक फ्लाइट चलाने या उचित ग्राउंड ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने की कोशिशें जारी हैं। फ्लाइट में देरी या कैंसल होने की स्थिति में एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों को सड़क मार्ग से कोझिकोड पहुंचाया जाएगा, जो कोच्चि से लगभग सात घंटे की ड्राइव पर है। एयरलाइन के प्रतिनिधि यात्रियों के लिए रिफ्रेशमेंट और सहायता का इंतजाम कर रहे हैं जब तक कि उन्हें आगे की जानकारी नहीं मिल जाती।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder