Download App

Latest News

खून से लथपथ चेहरा, नुकीले हथियार : सलमान की मोस्ट अवेटेड मूवी का टीजर रिलीज, दबंग खन के दमदार आवाज से होती है फिल्म की शुरुआतभाजपा शासित राज्यों में बंगाली मजदूरों पर अत्याचार : दीदी ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने किया दावाबीएमसी चुनाव : महायुति के बीच सीटों को लेकर बात फाइनल, कदम बोले- विकास के दम पर जीतेंगे इलेक्शनबांग्लादेश आम चुनाव : आतंरिक मतभेदों से जूझ रही एनसीपी, जमात-ए-इस्लामी के साथ सीट बंटवारा बन रहा वजहमप्र: अब यात्री बसों में कंटक्टरों को भी किराया चुकाकर करना होगा सफर : परिवहन विभाग ने मोटर व्हीकल रूल्स में किया बदलाव

इतिहास के सबसे बड़े प्रतिभा पलायन के दौर से गुज रहा पाक : सरकारी आंकड़ों ने खोली मुनीर की पोल, सोशल मीडिया में मजाक बने सेना प्रमुख

सरकारी आंकड़ों ने खोली मुनीर की पोल, सोशल मीडिया में मजाक बने सेना प्रमुख
a

admin

Dec 27, 202502:27 PM

नई दिल्ली। पाकिस्तान इस समय अपने इतिहास के सबसे बड़े टैलेंट एक्सोडस यानी प्रतिभा पलायन के दौर से गुजर रहा है। ताजा सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 महीनों में पाकिस्तान ने करीब 5,000 डॉक्टर, 11,000 इंजीनियर और 13,000 अकाउंटेंट खो दिए हैं। इस खुलासे के बाद सरकार की जमकर आलोचना हो रही है और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गए हैं, जिन्होंने हाल ही में इस बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन को टैलेंट एक्सोडस करार दिया था।

सरकारी आंकड़े ही आसिम मुनीर के बड़े-बड़े दावों की हवा निकाल रहे हैं। पूर्व सीनेटर मुस्तफा नवाज खोखर ने इस रिपोर्ट को हाइलाइट करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, श्राजनीति ठीक करो तो अर्थव्यवस्था ठीक हो जाएगी। पाकिस्तान दुनिया का चैथा सबसे बड़ा फ्रीलांसिंग हब है, लेकिन इंटरनेट शटडाउन के कारण देश को 1.62 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है और 23.7 लाख फ्रीलांसिंग नौकरियां खतरे में पड़ गई हैं।

पाकिस्तान से प्रतिभा के पलायन का सबसे ज्यादा असर वहां के मेडिकल सेक्टर पर पड़ा है। वर्ष 2011 से 2024 के बीच पाकिस्तान में नर्सों के पलायन में 2144 फीसदी की चैंकाने वाली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेंड इस साल भी जारी है। व्हाइट कॉलर प्रोफेशनल्स के अचानक पलायन से शहबाज शरीफ सरकार की चिंता बढ़ गई है। सरकार ने एयरपोर्ट पर नियंत्रण सख्त कर दिए हैं।. हालात ऐसे हैं कि 2025 में अब तक 66,154 यात्रियों को पाकिस्तानी एयरपोर्ट्स से ऑफलोड (विदेश जाने से रोकना) किया गया, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुना है।

पाकिस्तानी ही कर रहे आसिम मुनीर की खिंचाई

इस बीच, डॉक्टरों और इंजीनियरों के पलायन से जुड़े आंकड़ों ने पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है। कई यूजर्स ने इस साल अगस्त में आसिम मुनीर के उस बयान की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने अमेरिका में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए देश से पढ़े-लिखे युवाओं और स्किल्ड प्रोफेशनल्स के पलायन को ब्रेन गेन बताया था और ब्रेन ड्रेन की धारणा को खारिज किया था। अब मुनीर अपने ही देश के युवाओं और शिक्षित वर्ग में मजाक का पात्र बन गए हैं। पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन एंड ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट की हालिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए एक यूजर ने आसिम मुनीर पर तंज कसा और लिखा, श्जेहनी मरीज (मानसिक तौर पर बीमार) के मुताबिक यह ब्रेन गेन है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, वे इसे ब्रेन गेन कहते हैं... इन लोगों की अज्ञानता इतनी है कि देश के लिए गंभीर आपदा ला सकती है, फिर भी वे याह्या (जनरल याह्या खान) की तरह गर्व और आत्मविश्वास से भरे दिखते हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थक साजिद सिकंदर अली ने कहा, Pak का ब्रेन ड्रेन कोई रहस्य नहीं है। कोई इंडस्ट्री नहीं, रिसर्च फंडिंग नहीं, नौकरियां नहीं। पीएचडी करने वाले खाली लैब में लौटते हैं, प्रोफेशनल्स बंद बाजारों में। एयरपोर्ट पर सख्ती करके और जबरदस्ती प्रतिभा को पयालन करने से नहीं रोका जा सकता, उन्हें केवल अच्छे अवसर देकर रोका जा सकता है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
इतिहास के सबसे बड़े प्रतिभा पलायन के दौर से गुज रहा पाक : सरकारी आंकड़ों ने खोली मुनीर की पोल, सोशल मीडिया में मजाक बने सेना प्रमुख