Download App

Latest News

MP बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर : माशिमं ने परीक्षा कार्यक्रमों में किया बदलाव, डेट ही नहीं, विषयों का क्रम भी बदलानिगम मंडल नियुक्तिः : जनता की सेवा करने तैयार सिंधिया की कट्टर समर्थक, इस सवाल पर पीछे हटती नजर आईं इमरती दवीहीरामंडी के ताहा शाह ने फिर जीता दिल : ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल हुई फिल्म पारोवीर-जारा से गुड न्यूज तक : इन फिल्मों में दिखती है लोहड़ी के शानदार जश्न की झलक डब्ल्यूपीएल 2026 : 14-15 जनवरी को बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे मुकाबले, जानें बीसीसीआई ने क्यों लिया यह बड़ा फैसला

मोदी नेतृत्व की अमेरिका में सराहना : प्रभावशाली सांसदों ने बताया ऐसा अहम नेता

प्रभावशाली सांसदों ने बताया ऐसा अहम नेता
a

admin

Jan 13, 202611:26 AM

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की अमेरिका में सराहना की जा रही है। प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को ऐसा अहम नेता बताया है, जो वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को नई दिशा दे रहे हैं। उनका कहना है कि वाशिंगटन पीएम मोदी के नेतृत्व को भारत-अमेरिका साझेदारी की दीर्घकालिक मजबूती के लिए केंद्रीय मानकर चल रहा है।

वॉशिंगटन स्थित सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य रिच मैककॉर्मिक ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और सोच की प्रशंसा की। मैककॉर्मिक ने कहा कि पीएम मोदी का दृष्टिकोण पूरी तरह से देशहित पर केंद्रित है और भारत के विकास लक्ष्यों के अनुरूप है। वे अच्छे अर्थों में बेहद राष्ट्रवादी हैं।

मोदी की चाहत- भारत की सैन्य ताकत देश के अंदर हो विकसित

रिच मैककॉर्मिक (जो कांग्रेसनल इंडिया कॉकस के को-चेयर भी हैं) ने कहा, पीएम मोदी अपने देश का वैसे ही ध्यान रखते हैं, जैसे हम अपने देश का रखते हैं। वह भारत में उत्पादकता, विस्तार और नई तकनीकों को लाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी सांसद पीएम मोदी की उस सोच को समझते हैं जिसमें वे रक्षा और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में देश के भीतर क्षमता निर्माण पर जोर देते हैं। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि भारत की सैन्य ताकत देश के अंदर ही विकसित हो।

मैककार्मिक ने मतभेदों को भी स्वीकार

रिच मैककॉर्मिक ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं। भारत द्वारा रियायती दरों पर रूसी तेल खरीदे जाने का जिक्र करते हुए मैककॉर्मिक ने कहा, हमें यह पसंद नहीं है, लेकिन वह अपने देश के हित में ऐसा कर रहे हैं ताकि सस्ती ऊर्जा के जरिए अपनी अर्थव्यवस्था को विस्तार दे सकें।

मोदी अमेरिका के साथ तालमेल की अहमियत को समझते अच्छी तरह

हालांकि, मैककॉर्मिक ने यह भी कहा, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ तालमेल की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं। आखिर में, वह जानते हैं कि हम विचारधारा के स्तर पर समान सोच रखते हैं। मैककॉर्मिक ने यह भी कहा कि मेरे विचार से पीएम मोदी आधुनिक इतिहास के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। वह शायद गांधी के बाद सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

भारत के वैश्विक उभार के साथ जुड़ा मोदी का कार्यकाल

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस विचार का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भारत की विविधता को समझने की बात कही थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह उस राजनेता पर भरोसा नहीं करते, जिसने कभी भारत को उत्तर से दक्षिण या दक्षिण से उत्तर तक ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रा न की हो। कार्यक्रम में मौजूद अमेरिकी कांग्रेस के सबसे लंबे समय से सेवा दे रहे भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने कहा कि पीएम मोदी का कार्यकाल भारत के वैश्विक उभार के साथ जुड़ा हुआ है।

भारत इंडो-पैसिफिक रणनीति का एक बेहद अहम हिस्सा

उन्होंने कहा, भारत हमारी पूरी इंडो-पैसिफिक रणनीति का एक बेहद अहम हिस्सा है और यह रणनीतिक सोच कई अमेरिकी प्रशासन में लगातार बनी हुई है। अमी बेरा ने कहा कि भारत के तेजी से बढ़ते घरेलू बाजार और बढ़ते आत्मविश्वास ने वैश्विक आर्थिक और रणनीतिक समीकरणों को नए सिरे से आकार देना शुरू कर दिया है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
मोदी नेतृत्व की अमेरिका में सराहना : प्रभावशाली सांसदों ने बताया ऐसा अहम नेता