Latest News
आपरेशन सिंदूर : ट्रंप के दावों की पाक विदेश मंत्री ने खोली पोल, राजनाथ ने अमेरिकी राष्ट्रपति को सुनाई खरी-खरी
हैदराबाद। आपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों की पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने पोल खोल दी है। इशाक डार ने सार्वजनिक मंच पर स्वीकार किया है कि आॅपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने किसी की भी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की। पाक विदेश मंत्री के इस स्वीकारोक्ति के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति को अपने निशाने पर ले लिया है। हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग भारत-पाकिस्तान जंग को रुकवाने के दावे कर रहे थे, लेकिन पािकस्तान के विदेश मंत्री ने सभी दावों की पोल खोल दी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी के हस्तक्षेप के कारण आतंकवादियों के खिलाफ अभियान स्थगित नहीं किया गया। अगर भविष्य में कोई भी आतंकवादी हमला हुआ तो ऑपरेशन सिंदूर फिर से शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है और कोई तीसरा पक्ष हस्तक्षेप नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने का दावा करते हैं। लेकिन किसी ने ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया है कि भारत ने इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को स्वीकार नहीं किया।
रजाकारों को लेकर राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात
राजनाथ सिंह ने कहा कि रजाकारों का खतरा पहलगाम हमले के समान है जहां लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की गई थी। रजाकारों की तरह पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला भी भारत के सामाजिक सद्भाव पर एक करारा प्रहार था। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज का भारत न केवल आमने-सामने, बल्कि दुश्मन की आंखों में आंखें डालकर जवाब देने में सक्षम है।
ट्रंप 30 से अधिक बार कर चुके हैं दावा
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 30 से अधिक बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने पहलगाम हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष में मध्यस्थता कराई थी। हालांकि भारत ने भी हर बार उनके दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद संघर्ष विराम पर सहमति बनी और किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं है।
इशाक डार ट्रंप के दावों की खोली पोल
मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी ट्रंप के दावे की पोल खोल दी और साफ कहा कि भारत ने संघर्षविराम में किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता अस्वीकार कर दी थी। इशाक डार ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान उनसे कहा था कि भारत ने युद्ध विराम के लिए तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार कर दिया, क्योंकि यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है।
Advertisement
Related Post