Download App

Latest News

मेसी को नहीं देख पाए फैंस ने स्टेडियम में मचाया गदर : दीदी ने मांगी माफी जांच के लिए बनाई कमेटीशिवराज पर आईएसआई हमले का खतरा : केन्द्र से मिले इनपुट के बाद सुरक्षा की गई चाक-चौबंद, भोपाल से लेकर दिल्ली अलर्ट मोड में सुरक्षा एजेंसियांस्टडी में खुलासा : प्रीडायबिटीज को ठीक करने से हार्ट अटैक के खतरे में 60 प्रतिशत की आ सकती है कमीमेसी को निहारने पहुंचे फैंस का फूटा गुस्सा, : फुटबाॅलर के जल्दी स्टेडियम से जाने पर भड़के, मैदान में फेंकी बोतलें और फाड़े पोस्टर भीहर काम देश के नाम : भारतीय सैन्य अकादमी में 157वीं पासिंग आउट परेड, 559 कैडेट्स बने सेना के अधिकारी, मौजूद रहे आर्मी चीफ

मेसी को निहारने पहुंचे फैंस का फूटा गुस्सा, : फुटबाॅलर के जल्दी स्टेडियम से जाने पर भड़के, मैदान में फेंकी बोतलें और फाड़े पोस्टर भी

Featured Image

Author : admin

Published : 13-Dec-2025 01:47 PM

कोलकाता। दिग्गज फुटबाॅलर लियोनल मेसी तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को भारत पहुंचे हैं। उनका विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद मेसी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम का दौरा किया। लेकिन फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक बनने वाला मेसी दौरा अव्यवस्था और हंगामे में बदल गया। लैप ऑफ ऑनर के बाद उनके स्टेडियम से जल्दी निकलने पर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कुर्सियां और बोतलें फेंकी हैं। जो पूरे मैदान में बिखरा दिखाई दिया। इसका वीडियो सामने आया है।

बताया जा रहा है कि फैंस ने टिकट के लिए भारी कीमत भी चुकाई थी। ऐसे में मेसी के जल्दी स्टेडियम से जाने से फैंस भड़क गए। इतना ही नहीं विवेकानंद युवभारती स्टेडियम के अंदर हालात बेकाबू हो गए। नाराज फैंस ने पोस्टर होर्डिंग्स तोड़ दिए, बोतलें फेंकी और स्टेडियम के अंदर विरोध शुरू कर दिया। स्थिति तेजी से बिगड़ती देख सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। इसी अफरा-तफरी के बीच मेसी को अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाल लिया गया।

स्टेडियम के अंदर थी भारी बदइंतजामी

ग्राउंड रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेडियम के अंदर एंट्री, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर भारी बदइंतजामी देखने को मिली। कई फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने चहेते फुटबॉल आइकन को करीब से देख पाएंगे, लेकिन अचानक यह साफ हो गया कि अधिकतर दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल पाएगी. इसी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

गुस्साए फैंस की प्रतिक्रियाएं

गुस्साए फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। एक प्रशंसक का कहना है, श्बेहद निराशाजनक घटना। वे सिर्फ 10 मिनट के लिए आए। सभी नेता और मंत्री उनके चारों ओर जमा थे। हम कुछ भी नहीं देख पाए। उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली। उन्होंने कहा था कि वे शाहरुख खान को भी लाएंगे। लेकिन वे किसी को नहीं लाए। वे 10 मिनट आए और चले गए। इतना पैसा, भावनाएं और समय बर्बाद हो गया। हम कुछ भी नहीं देख पाए...।श् वहीं, दूसरे फैन ने कहा, श्मेसी के चारों ओर सिर्फ नेता और अभिनेता ही थे...तो फिर उन्होंने हमें क्यों बुलाया... हमें 12 हजार का टिकट मिला था, लेकिन हम उनका चेहरा तक नहीं देख पाए...।

एक और फैन ने कहा, हमने इस आयोजन के लिए इतना पैसा खर्च किया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेउत इस कार्यक्रम में आए हैं और हमने उन्हें क्या संदेश दिया है... खेल मंत्री मेसी के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं और हर कोई भीड़ को संभालने की कोशिश कर रहा है... मुझे नहीं पता शाहरुख खान आए या नहीं... यह आयोजन प्रबंधन और सरकार दोनों के लिए बहुत शर्मनाक है।

वहीं, एक प्रशंसक का कहना है, इतनी बड़ी रकम चुकाने के बाद भी यह बेहद निराशाजनक है कि उनके चारों ओर 50 लोग मौजूद थे, और हमें उनकी एक झलक भी नहीं मिल पाई... उन्होंने बस दो-तीन बार हाथ हिलाया, और बस इतना ही।

मेसी के प्रशंसक अर्जेंटीना की जर्सी पहनकर पहुंचे थे

मेसी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम का चक्कर लगाया और हजारों प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। मेसी के फैंस अर्जेंटीना की जर्सी पहनकर आए थे। स्टेडियम में फैंस मेसी-मेसी के नारे लगा रहे थे। ग्लोबल फुटबॉल आइकन मेसी 14 साल बाद भारत की यात्रा पर आए हैं। मेसी को मोहन बगान की एक विशेष जर्सी भेंट की गई, जिस पर उनका नाम और प्रतिष्ठित नंबर 10 अंकित था।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder