Download App

Latest News

कर्मचारियों को पीएफ से जोड़ने ईपीएफओ की नई पहल : कंपनियों को मिलेगा 6 महीने का समय, कहा- खास योजना का उठाएं लाभपाकिस्तान के हमले का तालिबान ने दिया मुंहतोड़ जवाब : अफगानी सेना के जवाबी एक्शन से दहशत में आए कुनार बार्डर के लोगसेहत : रात भर भीगे हुए सूखे मेवों के हैं दोगुने फायदे, हमेशा चुस्त-दुरूस्त रहेगा शरीरएडिलेड टेस्ट: इंग्लैंड का शीर्ष क्रम फिर रहा नाकाम : कंगारू बालरों के सामने किला लड़ रहे स्टोक्स-आर्चर, नौंवें विकेट के लिए जोड़े 45 रनभारत में डिजिटल पेमेंट की ऐतिहासिक बढ़ोतरी : देश में UPI QR कोड की संख्या पहुंची 70.9 करोड़ पर, जुलाई से सितंबर के बीच 59 अरब का हुआट्रांजैक्शन

पाकिस्तान के हमले का तालिबान ने दिया मुंहतोड़ जवाब : अफगानी सेना के जवाबी एक्शन से दहशत में आए कुनार बार्डर के लोग

Featured Image

Author : admin

Published : 18-Dec-2025 04:15 PM

काबुल। अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेना गुरुवार को फिर एक दूसरे से भिड़ गईं। स्थानीय मीडिया ने कुनार में रहने लोगों के हवाले से ये जानकारी दी है। दोनों ही ओर से भारी गोलीबारी की खबर है। अफगानिस्तान की जानी मानी न्यूज एजेंसी खामा प्रेस के अनुसार बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान की सीमा में कुछ रॉकेट दागे थे, जिसके बाद तालिबानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इलाके के लोग इस हमले से दहशत में हैं।

इस मामले को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। पिछले दो महीनों में काबुल की ओर से लगाए गए बॉर्डर प्रतिबंधों के कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच सीमा पार व्यापार और आवाजाही काफी हद तक बंद है, जिससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हजारों व्यापारियों पर असर पड़ा है।

दोनों देशों के बीच व्यापार बंद होने से पाकिस्तान भारी नुकसान

पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाक-अफगान ज्वांइट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएजेसीसीआई) के जियाउल हक सरहदी और सरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजूर इलाही ने एक संयुक्त बयान में खुलासा किया है कि अफगानिस्तान के साथ व्यापार बंद होने के कारण पाकिस्तान को 4.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

5 दिसंबर को पाक-अफगान सीमा पर हुई थी गोलीबारी

इससे पहले 5 दिसंबर को, पाकिस्तानी और अफगान सेनाओं के बीच सीमा पर भारी गोलीबारी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले की शुरुआत करने का आरोप लगाया था। अफगान कार्यवाहक सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी थी। बताया था कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में हमले किए, जिसका जवाब अफगान सेनाओं ने दिया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
पाकिस्तान के हमले का तालिबान ने दिया मुंहतोड़ जवाब : अफगानी सेना के जवाबी एक्शन से दहशत में आए कुनार बार्डर के लोग