Download App

Latest News

राजधानी में राष्ट्रीय बालरंग की रंगारंग शुरूआत : पहले दिन बाल कलाकारों ने मनमोहन प्रस्तुति, 19 राज्यों के बच्चे हो रहे शामिलमप्र में आम लोगों स्वास्थ्य सुविधाएं पाना हो रहा असंभव : नाथ ने खड़े किए सवाल, कर्ज को लेकर भी सरकार को घेराहर पंचायत में बनेगी सहकारी संस्था : अर्थ समिट में बोले शाह, भारत का विकास गांवों के बिना संभव नहींगुणों से भरपूर है शतावरी की जड़े : महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी है वरदानभारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज : किंग कोहली को रास आता है विशाखापत्तनम का मैदान, कल बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुए तो लूट लेंगे महफिलएशेज सीरीज : ब्रिसबेन टेस्ट में अंग्रेजों की पारी पारी 334 रन पर सिमटी, 138 रन बनाकर नाबाद लौटे रूट

हैदराबाद हाउस में मोदी-पुतिन के बीच हाइलेवल मीटिंग : पीएम ने ऐसे की रूसी प्रेसिडेंट की तारीफ, रूस-यूक्रेन जंग पर भी अपने इरादे किए जाहिर

Featured Image

Author : admin

Published : 05-Dec-2025 01:47 PM

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैदराबाद हाउस पहुंचे, जहां दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हुई। बैठक को पीएम मोदी ने संबोधित किया और भारत-रूस संबंधों के बारे में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर अपना पक्ष साफ शब्दों में रखा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का पक्ष बिल्कुल साफ है कि हम शांति के साथ हैं।

पीएम मोदी ने कहा, कल से डेलिगेशन के लोग अनेक बैठकों में व्यस्त रहे हैं। बहुत सारे नतीजों के साथ ये समिट आगे बढ़ रही है। राष्ट्रपति जी, आपकी ये यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक है। 2001 में जब आपने कार्यभार संभाला और पहली बार भारत की यात्रा हुई आज उसे 25 साल हो गए हैं। उस पहली यात्रा में ही रणनीतिक साझेदारी की नींव रखी गई थी।

मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर यह खुशी की बात है कि आपके साथ मेरे परिचय और संबंधों को भी 25 साल हो गए। मैं मानता हूं कि 2001 में आपने जो भूमिका अदा की, एक विजनरी नेता कैसे सोचता है, कहां से शुरू करता है और संबंधों को कहां तक पहुंचा सकता है, इसका शानदार उदाहरण भारत और रूस का संबंध है।

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम ने कही यह बात

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने कहा, यूक्रेन के संकट के बाद हमारी लगातार चर्चा होती रही है। आपने भी समय-समय पर एक सच्चे मित्र के रूप में हमें सभी चीजों से अवगत कराया। विश्वास बड़ी ताकत है। आपसे मैंने अनेक बार इस विषय की चर्चा भी की है और विश्व की समझ भी मैंने रखी है। विश्व का कल्याण शांति के मार्ग पर ही है। हम सबको मिलकर शांति के मार्ग तलाशने चाहिए।

विश्व एक बार फिर लौटेगा शांति की दिशा में

पीएम मोदी ने भारत का पक्ष जाहिर करते हुए कहा, शांति तलाशने के लिए पिछले दिनों से जो प्रयास चल रहे हैं, मुझे भरोसा है कि विश्व फिर से एक बार शांति की दिशा में लौटेगा। पिछले दिनों विश्व समुदाय के जितने भी नेताओं से मेरी बात हुई, मैंने हमेशा कहा है कि भारत न्यूट्रल नहीं है। भारत का जो पक्ष, वही शांति का पक्ष है। हम शांति के हर प्रयासों का समर्थन करते हैं और हम शांति के हर प्रयासों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

पीएम ने जताया यह भरोसा

उन्होंने कहा, पूरा विश्व कोविड से लेकर अब तक कई संकटों से गुजरा है। हम उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्द विश्व को चिंताओं से मुक्ति मिलेगी और एक सही दिशा में प्रगति की राह पर विश्व समुदायों को एक नई आशा मिलेगी। पीएम मोदी बोले, मुझे पूरा भरोसा है कि आज हम दिनभर अनेक विषयों पर चर्चा करने वाले हैं। भारत और रूस के आर्थिक संबंधों का अधिक विस्तार हो, हम नई ऊंचाइयों को हासिल करें। ऐसे ही आशावादी परिणाम के साथ हम अपनी मीटिंग को आगे बढ़ाएंगे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder