Latest News
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में सुरक्षा में बड़ी चूक : धार्मिक अनुष्ठान के लिए लाया गया बेशकीमती कलश चोरी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के लाल किले में सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ी चूक देखने को मिली है। परिसर में चल रहे जैन समुदाय के धार्मिक आयोजन से करोड़ों रुपए का बेशकीमती ‘कलश’ चोरी हो गया है। यह कलश 760 ग्राम शुद्ध सोने से बना है, जिसमें 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे। यह घटना इलाके में सनसनी फैला रही है। बताया जा रहा है कि लाल किले में जैन धर्म का कार्यक्रम चल रहा था, उसी में करोड़ों रु का कलश भी मौजूद था। मौके का फायदा उठाकर शातिर बेश कीमती कलश पर हाथ साफ कर दिया। इस सनसनीखेज मामले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। खैर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बता दें, लाल किला सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेंदनशील जगह है, ऐतिहासिक इमारत की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवान तैनात रहते हैं। यह बडी चोरी की घटना 3 सितंबर को सुबह 9:20 बजे से 10ः00 बजे के बीच हुई, जब लाल किले के 15 अगस्त पार्क स्थित जैन पर्व पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। इस दिन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल होने पहुंचे थे। उनके स्वागत के दौरान हुई अफरा-तफरी में कलश मंच से गायब हो गया। शिकायतकर्ता सुधीर जैन ने बताया कि कलश उनकी निजी संपत्ति थी और इसे धार्मिक भावना से बनवाया गया था।
भीड़भाड़ के बीच अचानक गायब हुआ कलश
चोरी की जानकारी मिलते ही सुधीर कुमार जैन ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरी हुआ कलश धार्मिक अनुष्ठान के लिए लाया जाता था। इस बार भी वे इसे पंडाल में लेकर आए थे, लेकिन स्वागत और भीड़भाड़ के बीच अचानक कलश मंच से गायब हो गया। दिल्ली पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक, लाल किला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं। अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस टीम मौके पर फॉरेंसिक जांच और गवाहों से पूछताछ में जुटी है।
पार्क में आयोजित किया जा रहा था अनुष्ठान
यह अनुष्ठान जैन समुदाय द्वारा 15 अगस्त पार्क में आयोजित किया जा रहा है, जो 9 सितंबर तक चलेगा। चोरी की घटना से समुदाय में नाराजगी है, और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतने बड़े आयोजन में सख्ती से निगरानी रखी जानी चाहिए थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और चोरी गए कलश को बरामद करने की कोशिश जारी है। जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को पकड़ने के लिए कई टीमें सक्रिय हैं। साथ ही, लाल किला परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि आगे ऐसी घटना न हो।
Advertisement
Related Post