Download App

Latest News

सीएम ने देखी ‘चलो जीते हैं’ मूवी : पीएम मोदी के बचपन से है प्रेरित , मोहन ने मुक्त कंठ से की फिल्म की सराहनासीएम ने कटनी को 233 करोड़ की सौगात : बोले- अब कटनी बनेगा कनकपुरी, देश इकोनॉमी में देगा अहम यागदानलक्ष्य भेदने के लिए अनुकूल थी 7 मई की रात : आपरेशन सिंदूर पर बोले सीडीएस, स्कूली बच्चों से संवाद कर फौज में आने किया प्रेरितडांसिंग कॉप कान्स्टेबल लाइन अटैच : महिला के गंभीर आरोप पर हुआ एक्शन, जानें क्या है पूरा मामलादर्शकों को झटका : कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से दीपिका पादुकोण बाहर, मेकर्स ने किया कंफर्मचामोली में कुदरत का सितम : आधी रात बादलने से मबले में समा गए तीन गांव-गौशालाएं और जिंदगियांगोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीदों को सीएम ने किया नमन : पिता-पुत्र की वीरता को भी याद, बोले- वे अपने संस्कारों पर सदैव अडिग रहेAyurveda : पैकेज्ड फूड नहीं, फल हैं असली पावरहाउस! आयुर्वेद से जानें खाने का सही तरीकाआनलाइन डिलीट नहीं हो सकता वोटर का नाम : राहुल ने बनाई गलत धारणा, ईसी ने आरोपों को सिरे से किया खारिजNDA जितना मजबूत होगा, बिहार उतना ही समृद्ध होगा : सासाराम में शाह की हुंकार, लालू फैमिली पर बोला जुबानी हमला

PM ने MP को दिया ऐतिहासिक उपहार : धार में आपरेशन सिंदूर का जिक्र कर दुश्मन को फिर दिया कड़ा संदेश, स्वदेशी सामान भी खरीदने की अपील

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 17-09-2025 02:26 PM

अपडेटेड : 17-09-2025 09:01 AM

धार। अपने 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचे। यही नहीं, उन्होंने धार से प्रदेश को बड़ी सौगात भी दी। पीएम मोदी ने भैंसोला में जहां देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन किया। वहीं प्रधानमंत्री स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान और आदि सेवा का पर्व का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देश भर की पात्र महिलाओं के बैंक खातों में एक क्लिक से सीधे धनराशि भी अंतरित की। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई। साथ ही स्वदेशी अपनाने की अपील भी की।

भैंसोला में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा कि ये नया भारत है, ये परमाणु धमकी से नहीं डरता बल्कि घर में घुसकर मारता है। पाकिस्तान के जख्मों पर नमक रगडते हुए पीएम ने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे जवानों ने दुश्मन को घुटनो पर ला दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है। हमारे जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। उन्होंने कहा, धार की धरती पराक्रम की धरती है। मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं। हमारा हर पल देश के लिए समर्पित हो। देश की मर-मिटने की सौगंध लेकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सबकुछ देश के लिए समर्पित कर दिया था।

जो भी खरीदें स्वदेशी होना चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि देशवासी जो भी खरीदें वो देश में ही बना होना चाहिए। जो भी खरीदें, उसमें पसीना किसी न किसी हिंदुस्तानी का होना चाहिए। उसमें हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। मुझे 2047 तक विकसित भारत बनाना है। सभी व्यापारी भाई बहन जो भी बेचें वो हमारे देश में ही बना हुआ होना चाहिए। अब हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है। ये तब होगा जब हम देश में बनी हुई चीजों को गर्व से खरीदेंगे। हमें सबसे पहले ये देखना है कि क्या ये देश में बना है।

जब हम ऐसा करते हैं तो हमारा पैसा देश में ही रहता है, जब पैसा देश में रहता है तो उसी से देश का विकास होता है। उसी से सड़कें बनती हैं, योजनाएं चलती हैं। इससे ही नए रोजगार पैदा होते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 22 सिंतबर से यानी नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं। हमें स्वदेशी को लेकर अभियान चलाना होगा, मैं राज्य सरकार से कहूंगा कि हर दुकान पर बोर्ड लगाएं जानें जिन पर स्वदेशी सामानों की जानकारी लिखी हो। खरीदने वाले को भी पता चलेगा कि हम स्वदेशी खरीद रहे हैं। इसके बाद सभा में गर्व से कहो स्वदेशी हैं के नारे गूंजने लगे।

फाइव एफ पर हो रहा काम

पीएम मोदी ने कहा- धार में पीएम मित्र पार्क की स्थापना करके हम आहिल्या बाई होल्कर का काम आगे बढ़ा रहे हैं। यहां पर कपड़ों से संबंधित सारे काम होंगे। यहां खेत से कपास की कताई बुनाई डिजाइन एक्सपोर्ट का काम होगा। हम फाइव एफ पर काम कर रहे हैं। फार्म, फाइबर, फैक्टरी, फैशन और फॉरेन की चैन बन रही है। अब धार दुनिया के मार्केट में चमकेगा। मैं सभी लोगों को पीएम मित्र पार्क की बधाई देता हूं। देश में ऐसे कई और पार्क बनेंगे।

गरीब की पीड़ा मेरी अपनी है

पीएम मोदी ने कहा- गरीब की सेवा मेरे जीवन का उद्देश्य है। हमारी सरकार गरीब को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही है। समर्पण भाव से काम करने के कारण पिछले 11 साल के परिश्रम के कारण आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी के जीवन से बाहर आ गए हैं। समाज को नया आत्मविश्वास मिला है। सरकार के सारे प्रयास गरीबों की जिंदगी बदलने वाली मोदी की गारंटी है। माता बहनों के जीवन का सुरक्षित रखना मेरे जीवन का प्रण है

दुनिया के बाजार में मेरे धार का नाम भी चमकेगा

पीएम ने कहा- धार के पीएम मित्र पार्क में बुनाई के लिए जरूरी सामान जैसेः कपास और रेशम आसानी से उपलब्ध होगा, क्वालिटी चेक आसान होगी, मार्केट तक पहुंच बढ़ेगी, यहां स्पीनिंग होगी, प्रोसेसिंग होगी और यहीं से निर्यात होगा। दुनिया के बाजार में मेरे धार का नाम भी चमकेगा। हमारी सरकार 5 एफ विजन पर काम कर रही है।

गरीब को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रहे

पीएम ने कहा, ष्हमारी सरकार का जोर बहनों-बेटियों को सशक्त करने पर है। करोड़ों बहनें मुद्रा लोन लेकर नए उद्योग लगा रही हैं। सरकार 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को लखपति दीदी बनाने के अभियान में जुटी है। इतने कम समय में करीब 2 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। पिछले 11 साल में गरीब कल्याण, गरीब की सेवा और उसके जीवन में बेहतरी यही सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। गरीब की सेवा कभी बेकार नहीं जाती। गरीब को थोड़ा सहारा मिल जाए, वह समुंदर पार कर जाता है। गरीब की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा है।

मातृवंदना योजना से 4 करोड़ गर्भवती महिलाओं को फायदा

पीएम ने कहा , हमने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत साढ़े 4 करोड़ गर्भवती महिलाओं को इसका फायदा मिल चुका है। 19 हजार करोड़ से ज्यादा राशि मांओं-बहनों के खाते में पहुंच चुकी है। अभी 15 लाख से ज्यादा महिलाओं को मदद भेज दी गई है। 4 करोड़ से ज्यादा रुपए उनके खाते में जमा हो गए हैं। आज मध्य प्रदेश की धरती से एक और अभियान शुरू कर रहा हूं। सिकल सेल एनीमिया बड़ा संकट है। हमारी सरकार आदिवासी भाई-बहनों को बचाने के लिए मिशन चला रही है। इसकी शुरुआत 2023 में शहडोल से की थी। आज मध्य प्रदेश में ही सिकल सेल स्क्रीनिंग का 1करोड़वां कार्ड वितरित किया है।

कोई भी महिला बीमारी का शिकार न हो

पीएम मोदी ने कहा- नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। घर में मां ठीक रहती है तो पूरा घर ठीक रहता है। अगर, मां बीमार हो जाए तो परिवार की सारी व्यवस्थाएं चरमरा जाती है। इसलिए स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान माताओं को समर्पित है। इसका मकसद है एक भी महिला जानकारी के आभाव में किसी भी बीमारी का शिकार ना हो। ऐसी बीमारियां जिनका महिलाओं को सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसी बीमारी को शुरूआत में पकड़ना जरूरी है। कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों की जांच शुरूआत में ही की जाएगी। देश की महिलाएं मुझको आर्शिवाद देती रहती है। इसलिए ये कार्यक्रम उनके लिए हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder