Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

कट्टरपंथी नेता की मौत पर आधी रात सुलगा बांग्लादेश : दंगाइयों ने मीडिया संस्थानों को किया आग के हवाले, तीन घंटे तक फंसे रहे दर्जनों पत्रकार

दंगाइयों ने मीडिया संस्थानों को किया आग के हवाले, तीन घंटे तक फंसे रहे दर्जनों पत्रकार
a

admin

Dec 19, 202511:19 AM

ढाका। बांग्लादेश में कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद दंगाइयों ने आधी रात जमकर बवाल काटा है। जो भी सामने दिखा उसको आग के हवाले कर दिया। दंगाई के निशाने पर खासकर मीडिया प्रतिष्ठानों के दफ्तर रहे। दंगाइयों ने बांग्लादेश के अंग्रेजी दैनिक अखबार द डेली स्टार समेत कई मीडिया संस्थानों आग लगा दी। आगजनी के दौरान द डेली स्टार की बिल्डिंग के छत पर दर्जनों पत्रकार तीन घंटे तक फंसे रहे।

बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट बीएसएस की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हादी की मौत की पुष्टि की। इंकलाब मंच के आधिकारिक फेसबुक पेज ने भी गुरुवार रात इस खबर की घोषणा की। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हादी पर उस वक्त गोलियां चलाईं, जब वह ढाका के बिजोयनगर के बॉक्स कल्वरट इलाके में रिक्शा से जा रहा था।

हादी की मौत की खबर से गुस्साई भीड़

गंभीर हालत में शरीफ उस्मान हादी को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से सोमवार को उसे बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था। हादी की मौत की खबर आने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार सुबह गुस्साई भीड़ ने ढाका के कारवां बाजार में बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार की बिल्डिंग में आग लगा दी। आग पर काबू पाने के लिए छह फायर ब्रिगेड यूनिट भेजी गईं।

इलाके की सुरक्षा के लिए सेना को किया गया तैनात

इस दौरान पत्रकारों सहित कई कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर फंस गए थे। उन्हें सुरक्षित निकाला गया। इलाके को सुरक्षित करने के लिए बांग्लादेश सेना के जवानों को तैनात किया गया, जबकि भीड़ सड़क के दूसरी ओर खड़ी रही। द डेली स्टार का ऑफिस अब पूरी तरह से जल चुका है। एक पत्रकार के मुताबिक बाहर से एक फोन कॉल आया जिसने स्टाफ को चेतावनी दी कि भीड़ द डेली स्टार के परिसर की ओर बढ़ रही है।

9वीं मंजिल पर फंसे 28 पत्रकार, नीचे सुलगती आग

न्यूजरूम में मौजूद स्टाफ ने शुरू में नीचे जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक एक भीड़ बिल्डिंग की निचली मंजिलों पर पहुंच चुकी थी, उन्होंने यहां तोड़फोड़ शुरू कर दी और बाद में उसके कुछ हिस्सों में आग लगा दी। द डेली स्टार में हिंसा की पूरी रिपोर्ट बांग्लादेश की वेबसाइट बीडीन्यूज24 में छपी है। रिपोर्ट के अनुसार जब प्रदर्शनकारियों ने ऑफिस के निचले हिस्से में आग लगा दी तो वहां से धुएं का गुबार निकल पड़ा। इस वजह से पत्रकार बाहर नहीं निकल पाए।

उपद्रवियों ने दैनिक प्रोथोम आलों की बिल्डिंग में भी लगाई आग

इसी तरह की एक और घटना में लोगों का एक समूह राजधानी में शाहबाग से कारवां बाजार की ओर मार्च करते हुए गया, जहां उन्होंने बांग्लादेशी दैनिक प्रोथोम आलो की बिल्डिंग को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर तैनात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति को काबू में करने में नाकाम रही।

लाठियां और राड लेकर पहुंचे थे प्रदर्शनकारी

यह हमला गुरुवार देर रात शुरू हुआ, जब प्रदर्शनकारी लाठियां और रॉड लेकर आए। उन्होंने ऑफिस में तोड़फोड़ की और उसकी ज्यादातर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। बांग्लादेशी दैनिक, ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आधी रात के आसपास, प्रदर्शनकारियों का एक समूह ऑफिस में घुस गया और सड़क पर फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज फेंककर आग लगा दी। प्रोथोम आलो के एक पत्रकार के अनुसार, इलाके में तनाव बढ़ने के कारण कई रिपोर्टर और कर्मचारी अभी ऑफिस के अंदर फंसे हुए हैं।

एनसीपी की छात्र शाखा ने भी किया विरोध प्रदर्शन

इस बीच, नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) की छात्र शाखा, जातीय छात्र शक्ति ने ढाका में विरोध प्रदर्शन किया। अंतरिम सरकार के गृह सलाहकार जहांगीर आलम चैधरी का पुतला जलाया और हादी के हमलावरों को गिरफ्तार करने में नाकाम रहने और श्सार्वजनिक सुरक्षा की बिगड़ती स्थितिश् को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की।

ढाका ट्रिब्यून ने जातीय छात्र शक्ति के अध्यक्ष जाहिद अहसान के हवाले से कहा, ष्हम जहांगीर से गिरफ्तारी के लिए कोई मांग नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह इस पद के लिए अयोग्य हैं। आप एक गैर-जिम्मेदार गृह सलाहकार से मांग नहीं कर सकते।ष् बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के दौरान हिंसा में खतरनाक बढ़ोतरी और कानून-व्यवस्था की स्थिति में गिरावट देखी गई है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder