Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी : बोले- अवार्ड मेरे लिए गौरव की बात, अबी अहमद का अदा किया शुक्रिया

बोले- अवार्ड मेरे लिए गौरव की बात, अबी अहमद का अदा किया शुक्रिया
a

admin

Dec 17, 202512:35 PM

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के विदेश दौरे के अंतिम चरण में हैं। आखिरी चरण में वह ओमान पहुंच रहे हैं। ओमान के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी को मंगलवार को इथियोपिया के सबसे बड़े सम्मान ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया से नवाजा गया। वे ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ पाने वाले पहले ग्लोबल लीडर बन गए हैं। इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है।

पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए बुधवार को इथियोपिया की सरकार और वहां की जनता का आभार जताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, इथियोपिया के लोगों और सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री अबी अहमद अली का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने कल शाम मुझे ‘इथियोपिया का महान सम्मान निशान’ दिया। दुनिया की सबसे पुरानी और समृद्ध सभ्यताओं में से एक से सम्मानित होना बहुत गर्व की बात है। यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है जिन्होंने इतने सालों में हमारी साझेदारी को आकार दिया है और मजबूत किया है।

इथियोपिया के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध भारत

उन्होंने कहा, “भारत बदलती वैश्विक चुनौतियों से निपटने और नए मौके बनाने के लिए इथियोपिया के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।” पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का एक और पोस्ट भी एक्स पर रीशेयर किया। इस पोस्ट में पीएम मोदी के द्विपक्षीय दौरे का अनुभव और खास नतीजों पर रोशनी डाली गई।

पीएम ने कही यह भी बात

पीएम ने कहा, “ये हमारी लंबे समय से चली आ रही और भरोसेमंद साझेदारी में अहम कदम है। शासन और शांति स्थापना से लेकर डिजिटल क्षमता और शिक्षा तक, फोकस हमारे लोगों को मजबूत बनाने पर है। ज्ञान, कौशल और नवाचार पर जोर युवाओं में हमारे साझा विश्वास को दिखाता है कि वे आने वाले भविष्य हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में सहयोग इंसानी गरिमा और सबसे कमजोर लोगों की देखभाल के लिए एक गहरी प्रतिबद्धता को दिखाता है। ये नतीजे ग्रोथ और लोगों पर केंद्रित विकास पर फोकस करने वाली भारत-इथियोपिया साझेदारी को दिखाते हैं।”

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder