Latest News

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के विदेश दौरे के अंतिम चरण में हैं। आखिरी चरण में वह ओमान पहुंच रहे हैं। ओमान के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी को मंगलवार को इथियोपिया के सबसे बड़े सम्मान ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया से नवाजा गया। वे ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ पाने वाले पहले ग्लोबल लीडर बन गए हैं। इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है।
पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए बुधवार को इथियोपिया की सरकार और वहां की जनता का आभार जताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, इथियोपिया के लोगों और सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री अबी अहमद अली का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने कल शाम मुझे ‘इथियोपिया का महान सम्मान निशान’ दिया। दुनिया की सबसे पुरानी और समृद्ध सभ्यताओं में से एक से सम्मानित होना बहुत गर्व की बात है। यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है जिन्होंने इतने सालों में हमारी साझेदारी को आकार दिया है और मजबूत किया है।
इथियोपिया के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध भारत
उन्होंने कहा, “भारत बदलती वैश्विक चुनौतियों से निपटने और नए मौके बनाने के लिए इथियोपिया के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।” पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का एक और पोस्ट भी एक्स पर रीशेयर किया। इस पोस्ट में पीएम मोदी के द्विपक्षीय दौरे का अनुभव और खास नतीजों पर रोशनी डाली गई।
पीएम ने कही यह भी बात
पीएम ने कहा, “ये हमारी लंबे समय से चली आ रही और भरोसेमंद साझेदारी में अहम कदम है। शासन और शांति स्थापना से लेकर डिजिटल क्षमता और शिक्षा तक, फोकस हमारे लोगों को मजबूत बनाने पर है। ज्ञान, कौशल और नवाचार पर जोर युवाओं में हमारे साझा विश्वास को दिखाता है कि वे आने वाले भविष्य हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में सहयोग इंसानी गरिमा और सबसे कमजोर लोगों की देखभाल के लिए एक गहरी प्रतिबद्धता को दिखाता है। ये नतीजे ग्रोथ और लोगों पर केंद्रित विकास पर फोकस करने वाली भारत-इथियोपिया साझेदारी को दिखाते हैं।”
Advertisement
