Download App

Latest News

बनाएं अपने सपनों का मध्यप्रदेश : बजट 2026-27 में हर नागरिक की होगी भूमिका, सुझाव देने 18 दिसंबर तक रहेगा मौकासेबी की बड़ी तैयारी : माकेर्ट इंडेक्स में में शामिल हो सकते हैं आरईआईटी और इनविट्स, चेयरमैन को भरोसा- निवेशकों में बढ़ेगी रुचिभारत में आईएसआई के षड्यंत्र का भंडाफोड़ : तबाही मचाने के लिए बड़े स्तर पर थी केमिकल अटैक की थी प्लानिंगवियतनाम में बाढ़ से हाहाकार : 67,700 से ज्यादा घर पानी में डूबे, अब तक 43 की मौत, अनाज और पशुओं पर भी संकटनेतृत्व परिवर्तन को लेकर कर्नाटक कांग्रेस में लड़ाई हुई और गहरी : पार्टी चीफ पहुंचे बेंगलुरू, दबाव बनाने डीके समर्थकों ने दिल्ली के लिए भरी उड़ानसेहतः : शरीर के लिए आहार के साथ सूर्य स्नान भी है जरूरी, जानें तीन महत्वपूर्ण स्टेप्स

मैक्सिकन ब्यूटी के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज : रेड कलर के गाउन में लग रही बेहद खूबसूरत, खुशी में सुंदरी के आखों से छलके आंसू

Featured Image

Author : admin

Published : 21-Nov-2025 12:08 PM

नई दिल्ली। थाईलैंड में आयोजित हुई मिस यूनिवर्स का ताज मेक्सिको की सुंदरी फातिमा बॉश के सिर पर सजा है। थाईलैंड में आयोजित हुए इस प्रतिष्ठित पेजेंट में दुनियाभर की सुंदरियों में से फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। उन्हें की मिस यूनिवर्स डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने ताज पहनाया।

प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप की मॉडल प्रवीणर सिंह रहीं। वेनेजुएला की मॉडल स्टीफिन अबासली दूसरी रनरअप रहीं। तीसरे नंबर पर फिलिपिन्स की मॉडल अतीशा मनालो रहीं। चैथी रनरअप कोत दिव्वार की मॉडल रहीं। वहीं भारत टॉप 12 की रेस से भी बाहर रहा।

खुशी में मैक्सिकन ब्यूटी के आंखों से छलके आंसू

इमोशन और जबरदस्त एनर्जी से भरे फिनाले में मेक्सिको की फातिमा बॉश ऑफिशियली मिस यूनिवर्स 2025 बनीं। जैसे ही उनका नाम पुकारा गया पूरा एरिना गूंज उठा। यहीं नहीं मैक्सिकन ब्यूटी के आंसू छलक उठे। यह आंसू उनकी वर्षों की मेहनत, महीनों के धैर्य और अपार खुशी का मिश्रण थे। वे भावुक भी थीं और बेहद खुश भी। रेड कलर के गाउन में वे बेहद खूबसूरत लगीं। फातिमा के सिर पर जब ताज रखा गया तो वह कांपती हुई दिखीं।

मिस मेक्सिको ने दिया ये जवाब और जीता ताज

प्रतियोगिता के दौरान मिस मेक्सिको से पूछा गया कि आपके हिसाब से साल 2025 में एक महिला होने के क्या चैलेंज हैं और आप मिस यूनिवर्स के टाइटल का इस्तेमाल दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक सेफ जगह बनाने के लिए कैसे करेंगी। इस पर फातिमा बॉश ने पूरे यकीन के साथ कहा, एक महिला और मिस यूनिवर्स के तौर पर मैं अपनी आवाज और ताकत दूसरों की सेवा में लगाऊंगी क्योंकि आजकल हम यहां बोलने, बदलाव लाने और सब कुछ देखने के लिए हैं क्योंकि हम महिलाएं हैं और जो बहादुर लोग खड़े होंगे...वही इतिहास बनाएंगे।

मनिका ने किया भारत का प्रतिनिधित्व

इस बार इस सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व राजस्थान की रहने वाली मॉडल मनिका विश्वकर्मा कर रही थीं। मगर, खिताब पर वह अपना नाम नहीं दर्ज करा सकीं। मनिका टॉप 30 में सफलतापूर्वक शामिल हो गईं। लेकिन, टॉप 12 प्रतिभागियों में अपनी जगह नहीं बना सकीं।

विवाद में रहीं फातिमा बॉश

बता दें कि फातिमा बॉश फिनाले से पहले विवादों में रहीं। कंट्रोवर्सी के बावजूद ब्रह्मांड सुंदरी के ताज पर कब्जा जमाकर उन्होंने अपने देश को गौरवान्वित किया है। दरअसल, फातिमा को लेकर प्रतियोगिता के दौरान 04 नवंबर को कंट्रोवर्सी शुरू हुई। उन्हें मिस थाइलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल के तीखे शब्दों का सामना करना पड़ा। कथित तौर पर निदेशक ने थाइलैंड से संबंधित प्रोमोशनल कंटेंट ना साझा करने की वजह से सभी के सामने अपमानजनक शब्द बोलते हुए फातिमा को फटकार लगाई थी।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
मैक्सिकन ब्यूटी के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज : रेड कलर के गाउन में लग रही बेहद खूबसूरत, खुशी में सुंदरी के आखों से छलके आंसू