Download App

Latest News

उज्बेकिस्तान के सिंडारोव बने चेस वर्ल्ड कप चैंपियन : 19 साल की उम्र में रचा इतिहास, नर्व-रैकिंग टाईब्रेक फिनाले में चीन के वेई यी को शिकस्त देकर जीता खिताबमेरे जीवन में जो शून्य आया, वह रहेगा जीवन भर : धर्मेन्द्र के निधन पर हेमा ने बयां किया दर्द, शेयर की भावुक पोस्टहांगकांग : रिहायशी इलाके के 8 मंजिला इमारत में भड़की आग से भीषण तबाही, अब तक 44 की मौत, 45 घायल और 279 लापताव्हाइट हाउस में महज 2 किमी दूर चली तड़ातड़ गोंलियां : हमले में घायल हुए ट्रंप के दो नेशनल गार्ड्समैन, गिरफ्तार अफगानी शूटर को डोनाल्ड ने चेतायामप्र के 6 जिलों के किसानों को आज मिलेगी राहत : सीएम मोहन श्योपुर से 3 लाख के खाते में डालेंगे 238 करोड़, मुरैना को भी देंगे सौगात

व्हाइट हाउस में महज 2 किमी दूर चली तड़ातड़ गोंलियां : हमले में घायल हुए ट्रंप के दो नेशनल गार्ड्समैन, गिरफ्तार अफगानी शूटर को डोनाल्ड ने चेताया

Featured Image

Author : admin

Published : 27-Nov-2025 12:07 PM

वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की घटना सामने आई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाशिंगटन के डाउनटाउन में हुई इस गोलीबारी में दो नेशनल गार्ड्समैन घायल हुए हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गोली चलाने वाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गोलीबारी की यह घटना बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को व्हाइट हाउस से 2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर हुई। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस समय नेशनल कैपिटल में मौजूद नहीं थे। ट्रंप थैंक्सगिविंग कार्यक्रम के लिए फ्लोरिडा गए हुए हैं। सीबीएस न्यूज की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, जिस शूटर को गिरफ्तार किया गया, उसकी पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के तौर पर हुई है। वह एक अफगानिस्तानी नागरिक है और 2021 में अमेरिका आया था।

शूटर को चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया, जिसने दो नेशनल गार्ड्समैन को गोली मारी, दोनों गंभीर रूप से घायल हैं, शूटर भी गंभीर रूप से घायल है, लेकिन फिर भी उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। भगवान हमारे महान नेशनल गार्ड और हमारी सभी सेना और लॉ एनफोर्समेंट को आशीर्वाद दें। ये सच में महान लोग हैं। मैं, अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर, और राष्ट्रपति ऑफिस से जुड़ा हर कोई आपके साथ है।

हमला देश और इंसानियत के एक जुर्मः ट्रंप

वहीं ट्रंप ने इस हमले को आतंकवादी कृत्य बताया। राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन में 500 और सैनिकों को भेजने का आदेश दिया है। ट्रंप ने कहा, यह घिनौना हमला बुराई, नफरत और आतंक का काम था। यह देश और इंसानियत के खिलाफ एक जुर्म था। उन्होंने आगे कहा कि हिरासत में लिया गया संदिग्ध व्यक्ति अफगानिस्तान से हमारे देश में आया है, जो धरती पर एक नरक है। इसके साथ ही उन्होंने हमलावर को शरणार्थी स्टेटस के तहत देश में आने देने के लिए पिछली बाइडेन सरकार को दोषी ठहराया।

अमेरिका में अब हर अफगानी नागरिक की होगी जांच

राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडेन सरकार के तहत अफगानिस्तान से अमेरिका में आए हर एक नागरिक की फिर से जांच करने का भी वादा किया। उन्होंने आगे कहा, हमें अब अफगानिस्तान से हमारे देश में आए हर एक नागरिक की फिर से जांच करनी चाहिए, और हमें किसी भी देश से किसी भी नागरिक को हटाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए जो यहां का नहीं है या हमारे देश को फायदा नहीं पहुंचाता है। अगर वे हमारे देश से प्यार नहीं कर सकते तो हम उन्हें नहीं चाहते हैं।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder