Download App

Latest News

बिहार चुनाव : भाजपा की दूसरी लिस्ट में 12 नाम, एक दिन पहले पार्टी ज्वाइन करने वाली सिंगर को भी टिकट से नवाजाश्री राम राजा लोक : सीएम ने दूसरे चरण के निर्माण कार्यों की रखी नींव, निवाड़ी को नपा परिषद का दर्जा देने किया ऐलान त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार : बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, तेजी का नेतृत्व किया रियल्टी शेयरों नेसड़क सुरक्षा उपायों पर भोपाल में कार्यशाला : सीएम ने नियमों का पालन करने किया आह्वान, एडवांस एप्लीकेशन एप संजय भी लांचयूपी सरकार की नीति स्पष्ट : योगी ने अपराधियों को चेताया- बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ की तो अगले चैराहे पर मिल जाएगा यमराजसमुद्र शक्ति 2025 : भारत-इंडोनेशियाई नौसेना जटिल समुद्री अभियानों का करेंगी अभ्यास, हवा में भी दिखाएंगे करतबफुटबॉल : प्यूर्टो रिको के खिलाफ अर्जेंटीना की शानदार जीत, नेमार को पछाड़कर मेसी ने रचा इतिहाससेहत : नाश्ते के लिए बेस्ट है दलिया, पूरे शरीर को देगा एनर्जी का फुल डोजबिहार चुनाव : जेडीयू की पहली लिस्ट में 57 नाम, जानें नीतीश ने कहां से किस पर जताया भरोसाटीवी इंडस्ट्री के लिए दुखद खबरः : महाभारत के कर्ण का निधन, जूझ रहे थे कैंसर की बीमारी से, फिरोज खान बोले- अद्भुत व्यक्ति थे वह

बिहार चुनाव : भाजपा की दूसरी लिस्ट में 12 नाम, एक दिन पहले पार्टी ज्वाइन करने वाली सिंगर को भी टिकट से नवाजा

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 15-10-2025 10:36 PM

अपडेटेड : 15-10-2025 05:06 PM

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में लोक गायिका मैथिली ठाकुर समेत 12 उम्मीदवारों के नाम हैं।

भाजपा ने मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतार दिया। बता दें कि एक दिन पहले प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और इसके दूसरे दिन यानी बुधवार को भाजपा ने उन्हें टिकट से नवाज दिया।

इन्हें भी मिला टिकट

भाजपा की दूसरी लिस्ट के अनुसार, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार और गोपालगंज सीट से सुभाष सिंह को टिकट मिला, जबकि बनियापुर से केदार नाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह और रोसड़ा से बीरेंद्र कुमार चुनाव मैदान में हैं। बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से डॉ. सियाराम सिंह, अगिआंव से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा और बक्सर से रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को टिकट मिला।

भाजपा ने सोमवार को 71 उम्मीदवारों की जारी की थी लिस्ट

एक दिन पहले भाजपा ने 71 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में दोनों डिप्टी सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम समेत बिहार के कई मंत्रियों को टिकट दिया गया है। पार्टी ने बताया कि इसमें सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, कृष्ण कुमार, राम नारायण मंडल और नितिन नबीन का नाम शामिल हैं।

पार्टी ने कई मंत्रियों को परंपरागत सीट से दिया टिकट

भाजपा की ओर से बताया गया कि जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कटिहार से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं। साथ ही पार्टी ने कई मंत्रियों और विधायकों को उनकी परंपरागत विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं, कुछ नए चेहरे भी सामने आए हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder