Latest News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बिराती के जादु बाबू बाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई है। इतना ही नहीं इस आग करीब 200 दुकानें जलकर राख हो गईं। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह भीषण आग मंगलवार तड़के करीब 1.30 बजे लगी, जो उत्तर से चल रही तेज हवाओं के कारण कुछ ही पलों में तेजी से फैल गई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि, तेज हवाओं के कारण फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में मुश्किल हो रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली थी, गाड़ी रवाना कर दी गई थीय समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
व्यापारियों ने की घटना की जांच की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग देर रात एक दुकान में लगी और फिर तेजी से पूरे बाजार में फैल गई। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इलाके में भीड़भाड़ होने की वजह से आग तेजी से फैली। उन्होंने कहा कि बाजार के पास घनी आबादी वाले इलाके में कई हाउसिंग कॉम्प्लेक्स और घरों के पास होने के कारण आग एक बड़ी आपदा का रूप ले सकती थी। फायर ब्रिगेड की टीम भी देर से पहुंची थी। यहां लगभग 200 दुकानें हैं। इनमें से कई दुकानें बिजली की थीं। वहीं, व्यापारियों ने पूरी घटना की पूरी जांच की भी मांग की।
Advertisement
