Latest News

पटना। बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब सूबे को नई सरकार मिल गई है। नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वे लगातार 10वीं बार बिहार के सीएम बनें हैं। नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने शपथ ली।राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार और मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पांच से छह सदस्यों के ग्रुप में बारी-बारी से नवनिर्वाचित मंत्रियों को बुलाकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जाकर मिले। इस दौरान पीएम मोदी का गमछा मोमेंट पटना के गांधी मैदान में भी नजर आया। पीएम मोदी ने गमछा हिलाकर, झुककर बिहार की जनता का अभिवादन किया।

इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ
शपथ लेने वाले मंत्रियों में विजय कुमार चैधरी, विजेंद्र कुमार यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल, अशोक चैधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद जमा खान, संजय सिंह टाइगर,अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश थे।
क्रम मंत्री का नाम पार्टी निर्वाचन क्षेत्र
1 नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री- एमएलसी) जदयू
2 सम्राट चैधरी बीजेपी तारापुर विधानसभा सीट (मुंगेर)
3 विजय कुमार सिन्हा बीजेपी लखीसराय विधानसभा सीट (लखीसराय)
4 विजय कुमार चैधरी जदयू सरायरंजन विधानसभा सीट (समस्तीपुर)
5 बिजेन्द्र प्रसाद यादव जदयूू सुपौल विधानसभा सीट (सुपौल)
6 श्रवण कुमार जदयू नालंदा विधानसभा सीट (नालंदा)
7 मंगल पाण्डेय बीजेपी सिवान विधानसभा सीट (सिवान)
8 डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल बीजेपी
9 अशोक चैधरी (एमएलसी) जदयू
10 लेशी सिंह जदयू धमदाहा विधानसभा सीट (पूर्णिया)
11 मदन सहनी जदयू बहादुरपुर विधानसभा सीट (दरभंगा)
12 नितिन नवीन बीजेपी बांकीपुर विधानसभा सीट (पटना)
13 राम कृपाल यादव बीजेपी
14 संतोष कुमार सुमन (एमएलसी) हम
15 सुनील कुमार जदयू
16 मो० जमा खान जदयू
17 संजय सिंह श्टाईगर बीजेपी
18 अरुण शंकर प्रसाद बीजेपी
19 सुरेन्द्र मेहता बीजेपी
20 नारायण प्रसाद बीजेपी
21 रमा निषाद बीजेपी
22 लखेन्द्र कुमार रौशन बीजेपी
23 श्रेयसी सिंह बीजेपी
24 डॉ० प्रमोद कुमार जदयू
25 संजय कुमार लोजपा-आर
26 संजय कुमार सिंह लोजपा-आर
27 दीपक प्रकाश आरएलएम
शपथ ग्रहण समारोह में यह दिग्गज रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के भूपेंद्र पटेल, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, असम के हिमंत बिस्वा सरमा, नगालैंड के नेफियू रियो, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली की रेखा गुप्ता, हरियाणा के नायब सिंह सैनी और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल रहे।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post