Download App

Latest News

कमलनाथ की राह पर दिग्गी राजा : राज्यसभा में जाने की खातिर आएसएस की तारीफ!स्किल इंडिया स्कीम में 9,200 करोड़ का बड़ा घोटाला : कैग रिपोर्ट का हवाला दे नाथ ने केन्द्र सरकार को घेरा, कहा- गहरी हैं भ्रष्टाचार की जड़ेंबांग्लादेश : अल्पसंख्यकों पर हिंसा से दुखी कवि, ऐसे लोगों की चुप्पी पर को सुनाई खरी-खरी उन्नाव रेप केसः सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं कांग्रेस नेत्री : कई बेटियों के लिए आज भी जिंदा है उम्मीद की किरण, इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारीठाकुर बांके बिहारी मंदिर : 5 जनवरी तक वृंदावन आने से करें परहेज, प्रबंधन ने की भक्तों से की गुजारिश, नए साल में बढ़ सकती है भीड़बॉर्डर-2 के ‘घर कब आओगे’ का टीजर रिलीज : आइकॉनिक म्यूजिक के साथ ताजा हुईं पुरानी यादें, 23 जनवरी को आएगी परदे पर

बीएमसी का रण : BJP के 66 लड़ाके आए मैदान में, कांग्रेस को झटका देने वाले राजा धारावी के 185 वार्ड से लड़ेंगे चुनाव

BJP के 66 लड़ाके आए मैदान में, कांग्रेस को झटका देने वाले राजा  धारावी के 185 वार्ड से लड़ेंगे चुनाव
a

admin

Dec 29, 202502:52 PM

मुंबई। महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस हाईवोल्टेज चुनाव को लेकर राज्य केतमाम राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। भाजपा ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बीएमसी चुनावों के लिए 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस घोषणा से एशिया की सबसे अमीर सिविक बॉडी के लिए होने वाली इस बड़ी लड़ाई में पार्टी की औपचारिक एंट्री हो गई है।

पहली लिस्ट में मुख्य नामों में तेजस्वी घोसालकर, गणेश खानकर, मनीषा यादव, मिलिंद शिंदे और आकाश पुरोहित शामिल हैं। घोसालकर हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, जबकि आकाश पुरोहित पूर्व पार्टी मंत्री राज पुरोहित के बेटे हैं। लिस्ट की एक बड़ी बात बीएमसी में विपक्ष के पूर्व नेता रवि राजा हैं, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। राजा धारावी के वार्ड नंबर 185 से चुनाव लड़ेंगे, जिसे उस इलाके में कांग्रेस के गढ़ को सीधी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

महायुति ने अब तक सीट बंटवारे को दिया अंतिम रूप

अन्य जाने-माने उम्मीदवारों में नील सोमैया (वार्ड 107) शामिल हैं, जो पूर्व सांसद किरीट सोमैया के बेटे हैं। वहीं, मकरंद नार्वेकर (वार्ड 226) और हर्षिता नार्वेकर (वार्ड 227) विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के परिवार के सदस्य हैं। लिस्ट में तेजिंदर सिंह तिवाना (वार्ड 47) का नाम भी शामिल है। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट ऐसे समय जारी की है जब पार्टी अभी भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत में लगी हुई है। हालांकि दोनों पार्टियां दावा करती हैं कि वे महायुति में सहयोगी हैं, लेकिन अभी भी सीट-बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।

150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है भाजपा

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि पार्टी 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और शिंदे गुट की 100 सीटों की मांग मानने को तैयार नहीं है। हालांकि, वे भाजपा के साथ सीट-शेयरिंग डील फाइनल कर सकते हैं, जिसमें वे 140 सीटों पर लड़ेंगे और 87 सीटें शिंदे गुट को देंगे। 2026 के चुनाव मुंबई में एक बदला हुआ राजनीतिक नक्शा पेश करेंगे। लगभग 20 सालों में पहली बार, भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ नगर निगम चुनाव लड़ने की उम्मीद है। ठाकरे बंधुओं ने पिछले हफ्ते ही गठबंधन की घोषणा की थी।

भाजपा-शिवसेना एक साथ लड़ रहे चुनाव

भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना साथ हैं। दूसरी ओर, अजित पवार की एनसीपी ने मुंबई में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि बीएमसी और महाराष्ट्र की अन्य 28 नगर निगमों के लिए वोटिंग 15 जनवरी, 2026 को होगी। वोटों की गिनती के बाद नतीजे 16 जनवरी, 2026 को घोषित किए जाएंगे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder