Latest News
पटना। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इतना ही नहीं उन्होंने गुरुवार को बिहार की 243 में से 51 सीटों के लिए लिए उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है। जन सुराज ऐसी पार्टी है जिसने चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की है।
लिस्ट में मांझी विधानसभा सीट से वाई वी. गिरी को मौका दिया जा रहा है। दरभंगा से आरके मिश्रा, करगहर से रितेश पांडेय और पटना की हॉट सीट कुम्हरार से केसी सिन्हा को जन सुराज पार्टी उतार रही है। भागलपुर की सुल्तानगंज सीट से इंजीनियर राकेश, शिवहर से नीरज सिंह, सहरसा से किशोर कुमार मुन्नाजी, छपरा से जेपी सिंह, समस्तीपुर से चेतना झांब पर भरोसा जताया है।
करगहर से गायक को मिला टिकट
जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार का नाम है, जहां से खुद प्रशांत किशोर के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा थी। जन सुराज ने करगह सीट से भोजपुरी गायक रितेश पांडे को टिकट दिया।यहां पर बता दें कि प्रशांत किशोर खुद यह साफ कह चुके हैं कि चुनाव लड़ेंगे तो जन्मभूमि करगहर या कर्मभूमि राघोपुर से। करगहर से रितेश की उम्मीदवारी के साथ ही यह साफ हो गया है कि पीके अब राघोपुर सीट से मैदान में उतर सकते हैं।
भोरे विधानसभा सीट से प्रीति किन्नर ठोकेंगी ताल
वहीं गोपालगंज की भोरे विधानसभा सीट से प्रीति किन्नर का नाम भी शामिल है। जन सुराज ने दरभंगा सदर सीट से आरके मिश्रा, सहरसा शहर से किशोर मुन्ना, छपरा शहर से पूर्व एडीजी जेपी सिंह और इमामगंज से अजीत राम के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे और पूर्व एडीजी जेपी सिंह ने कुछ महीने पहले एक साथ ही जन सुराज की सदस्यता ली थी और अब साथ ही दोनों को टिकट भी मिला है।
Advertisement
Related Post