Latest News

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में सोमवार आधी रात एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग जख्मी हो गए। इनमें से दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय प्रशांत कुमार उर्फ गोलू और 70 वर्षीय चिंतामणी देवी के रूप में की गई है। बताया गया है कि प्रशांत कुमार करीब 15 दिन पहले ही पटना से अपनी नानी चिंतामणी देवी के घर आया था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के समय मकान में मौजूद थे 15 लोग
जानकारी के अनुसार, घटना के समय मकान में कुल 15 लोग मौजूद थे। ग्राउंड फ्लोर पर आठ, पहले तल्ले पर तीन और दूसरे तल्ले पर चार लोग सो रहे थे। आग ग्राउंड फ्लोर से लगी, जिसके बाद पूरे घर में तेजी से धुआं फैल गया। देर रात सभी लोग गहरी नींद में थे, इसी दौरान अचानक आग भड़कने से घर में चीख-पुकार मच गई। पहले और दूसरे तल्ले पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।
धुएं के कारण लोगों को निकालने में करनी पड़ी मशक्कत
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अत्यधिक धुएं के कारण नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका
धनबाद अग्निशमन विभाग के प्रभारी दीपक उरांव ने बताया कि मकान संकरी गली में होने के कारण दमकल गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि यदि मुख्य गेट पर ताला नहीं लगा होता, तो संभवतः सभी की जान बचाई जा सकती थी। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। बताया गया है कि चिंतामणी देवी अपने कमरे में हीटर चलाकर रात करीब 12 बजे सोई थीं और करीब एक बजे आग लगने की जानकारी अन्य लोगों को हुई। ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे छह लोग भी आग की चपेट में आए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
Advertisement

Related Post